भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - महंगाई के विरोध में कांग्रेस का आज से प्रदेशव्यापी महा आंदोलन शुरू हो गया. भोपाल में महंगाई मुक्त अभियान की शुरुआत पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने सरकारी आवास के बाहर की. उन्होंने आसमान छू रही रसोई गैस के सिलेंडर को माला पहनाई. कार्यकर्ताओं ने ढोल ढमाके बजाए. कांग्रेस पार्टी 1 हफ्ते तक इस अभियान को पूरे प्रदेश में ले कर जाएगी. कांग्रेस के छोटे बड़े सभी नेता इस अभियान में शामिल होंगे. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस अभियान की शुरुआत करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा महंगाई से हर वर्ग परेशान है. किसान महंगे बीज और खाद से परेशान है. कमलनाथ ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी है कि वह साइकिल से मंत्रालय जाया करें. उन्होंने सीएम शिवराज पर आश्वासन की फैक्ट्री चलाने का आरोप लगाया. वो बोले प्रदेश में शराब सस्ती की जा रही है- दूध महंगा हो रहा है इसलिए लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो रही हैं.
10 दिन में 9 बार महंगा हुआ ईधन
बीते 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल के दाम ₹114 और डीजल के दाम ₹97 प्रति लीटर पार कर गए हैं. महंगाई जिस तेजी के साथ बढ़ रही है ऐसे में आम लोगों से जुड़े मुद्दे पर सवार होकर कांग्रेस लोगों में अपनी पैठ मजबूत बनाने की तैयारी में है. कांग्रेस के इस अभियान को जनता का समर्थन कितना मिल पाता है यह देखना भी दिलचस्प होगा.
अभियान पर उठे सवाल
कांग्रेस के महंगाई मुक्त अभियान पर बीजेपी ने तंज कसा है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ का अपने सरकारी घर से अभियान शुरू करना ही कांग्रेस के अभियान पर सवाल खड़े कर रहा है. इससे पहले चलाया गया घर चलो घर-घर चलो अभियान ने कांग्रेसियों को घर बैठा दिया. कांग्रेस पार्टी के साथ अब कोई दल समझौता नहीं करना चाहता है. कांग्रेस के महंगाई को लेकर चलाए जा रहे अभियान का भी यही हश्र होगा.
Comments
Post a Comment