पुनासा (दीपक वर्मा) - अमानक स्तर के मूंग खरीदी मामले में गुरुवार 19 अगस्त को नर्मदा नगर पुलिस ने सात आरोपियों को न्यायालय में पेश किया । थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ 420 ,120 बी ,34 भादवि 3,7,9 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था आज इन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मान. न्यायालय से प्रथम श्रेणी न्यायधीश श्री जितेंद्र सिंह मेहर ने पांच आरोपी हरिशंकर शर्मा लोकेश ,गणेश रवि कैलाश चौहान को पुलिस रिमांड दी , धर्मेंद्र और नंदकिशोर को जिला जेल भेजा। पूरे मामले में समिति प्रबंधक हरि शंकर शर्मा द्वारा किए गए पत्राचार के पत्र भी सामने आए जिसमें मूंग खरीदी मामले का फर्जीवाड़ा स्वयं सिद्ध होता है। हरिशंकर शर्मा ने उचित मूल्य की दुकान के तुलावटी कैलाश चौहान को केंद्र प्रभारी नियुक्त किया और हरिशंकर शर्मा द्वारा कैलाश चौहान को सेवा सहकारी समिति के नाम से दिनांक 27 /6/ 2021 को केंद्र प्रभारी के नाम जारी किया जिसमें मूंग खरीदी के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर स्वयं के जिम्मेदार होकर दंड के भागीदारी होने का जिक्र किया और यह पत्र की प्रतिलिपि जिला विपणन अधिकारी शाखा प्रबंधक समिति प्रशासक के नाम सूचनार्थ प्रेषित किया जाना बताया गया है। लेकिन जब जिला विपणन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव से संपर्क कि गई तो उन्होंने इस तरह के किसी भी पत्र की प्राप्ति से इनकार किया है। समिति प्रशासक महेंद्र सिंह दांगी से संपर्क किया तो सवाल सुनते ही उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर लिया । जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम दलाल से संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि मेरे पास ऐसा कोई पत्र नहीं आया है , मुझे ऊपरी तौर पर खरीदी केंद्र की अनियमितता की जानकारी मिली थी तब मैंने हरिशंकर शर्मा को आगाह किया था कि अगर ऐसा कोई मामला हो तो सुधार लो नहीं तो दिक्कत आएगी , तब उसने कहा नहीं सर ऐसा कोई मामला है ही नहीं। सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तो यह है कि कैलाश चौहान को जो पत्र दिनांक 27/ 6/ 2021 को दिया जाना बताया गया है वह पत्र कैलाश चौहान को 9 /8 /2021 दिया गया है । हरिशंकर शर्मा का फर्जीवाड़ा यहीं खत्म नहीं हुआ उसने 11/ 8/ 2021 को केंद्र प्रभारी कैलाश चौहान के नाम फिर एक पत्र जारी किया जिसमें मूंग खरीदी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी चन्दर सिंह सोलंकी द्वारा औचक निरीक्षण किया जाना बता कर सर्वेयर और केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा । जब इस पत्र के बारे में SDM चन्दर सिंह सोलंकी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने इस तरह के किसी भी निरीक्षण से इंकार करते हुए कहा कि मैंने इनको कहा था कि खरीदी केंद्र पर किसी भी तरह की अनियमितता या अमानक स्तर का मूंग ना खरीदा जाए वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी तब हरिशंकर शर्मा ने मुझे कहा था कि नहीं सर यहां सब काम अच्छा हो रहा है।
Comments
Post a Comment