स्थायी कर्मचारीयों को दो माह से वेतन के लाले, ठेकेदारों के भुगतान से कर्मचारी के वेतन का टोटा
साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट
कन्नौद (डेस्क) - स्थानीय नगर पंचायत में करीब छः माह से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को अपनी मेहनत का वेतन नहीं मिला वहीं स्थाय कर्मचारी को दो माह में एक बार वेतन दिया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार विगत छः माह से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अपने परिवार के भरण पोषण के लिए सेठ साहूकारों से दस रूपये सैकड़ा तक का व्याज देने को मजबूर हैं इतना ही नहीं दैनिक लगने वाला सामान भी दो गुना भाव में खरीदने को मजबूर हैं पर उनकी कोई सुनने वाला नहीं अगर अपने हक की लड़ाई लड़ना चाहते तो उनको वाहर कर देने की धमकी दी जाती है जिससे अपने हक की मेहनत कि रूपया भी नहीं मांग सकते वही स्थाय कर्मचारी भी दो दो माह में एक बार वह भी महीने की आखिर तारीख तक वेतन डर रहा है । जानकारी जुटाने पर बताया जाता है चूंगईकर सरकार ने नहीं डाला तो वेतन कहां से दे।जबकि ठेकेदारों का भुगतान रूकता नहीं है तो यह रूपया कहा से आ रहा है ।दवी जवान से कहते हैं स्थानांतरण का सीजन चल रहा है इस कारण कमीशन के चक्कर में उनका भुगतान हो जाता है। सरकार के पास नगर पंचायत को उनके हक का रूपया देने को नहीं है तो विकास के नाम पर करोड़ों रुपए क्यों दे रही है कहीं ऐसा तो नहीं ऊपर तक बंदरबांट चल रही है जांच का विषय है।जिला कलेक्टर इस ओर ध्यान देकर उचित कदम उठाते हुए वेतन की नियमित ब्यबस्था करें।
Comments
Post a Comment