पंचायत चुनाव को लेकर ब्लॉक कांग्रेस भगवानपुरा (बिस्टान) की बैठक सम्पन्न, एकमत होकर चुनाव जीतने का संकल्प
बिस्टान/खरगोन (ब्यूरो) - आगामी खरगोन जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य सरपंच पद पंच पद के लिए चुनाव होना है जिसको लेकर ब्लॉक कॉग्रेस भगवानपुरा व बिस्टान के तत्वावधान में बिस्टान पैट्रोल पंम्प पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लेकर बैठक रखि गई बैठक में कार्यकर्ताओं के बिच विस्तृत रूप से चर्चा की गई चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवारों ने अपनी अपनी दावेदारी कमेटी के सामने पेश की सभी उम्मीदवारों ने शपथ के साथ निर्णय लिया गया की जो कमेटी निर्णय लेगी उसको हम मान्य करेंगे ओर कमेटी उसका पुरा सहयोग करेगी । वरिष्ठ नेता देवनारायण सिहं ठाकुर सिलदार भाई ब्लॉक अध्यक्ष बिस्टान राधाकिशन गुप्ता ब्लॉक महामंत्री पंकज सिंह ठाकुर पप्पू जायसवाल प्रतिक पंवार राजेश मण्डलोई दादा कमल भाई ध्यान सिहं मोरे जनपद अध्यक्ष जयपाल सिंह मण्डलोई बाडी तेन सिहं ब्राह्मणे कुवर सिह पटेल गढिया सरपंच रायला भाई सरपंच हरिओम पाटिल 7 से रामदेवी बाई 4 जिला पंचायत सदस्य 4 मुकुंद सिह सिसोदिया बाडी सावजी बाई वास्कले नवल सिहं कस्तूरी बाई संतोष राधा बाई सोलंकी राजाराम मदनी खुर्द ओर भी उम्मीदवारों ने अपनी ओर से दावेदारी पेश की कमेटी ने कार्यकर्ताओं को सशक्त निर्देश दिया गया की एक मत होकर चुनाव लडना हैं
Comments
Post a Comment