बड़वाह (निप्र) - मनीवाइज वित्तीय साक्षरता परियोजना अंतर्गत प्रचार वाहन के मध्यम से खरगोन जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक महोदय श्री एस.एस.सोलंकी जी के मार्गदर्शन एवं अपराजिता महिला संघ संस्था के द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धी योजना, सायबर क्राईम, चिटफंड कंपनी, बैंकिंग लोकपाल और एटीएम कार्ड का उपयोग और सावधानी आदि विषयो पर किया जा रहा है I प्रचार वाहन को बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक श्री जितेंद्र मंडलोई ने रिबन काटकर एवं नपा अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पार्षद रूप सिंह रावत, सुनील चौधरी , रोहित चौरसिया, अनिल कानूनगो , विजय महाजन एवम समस्त नपा स्टाफ मौजूद रहा I संस्था के ब्लॉक समन्वयक रियाज खान ने बताया इस वाहन के द्वारा प्रतिदिन 5 से 6 गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा एवम नगर के समस्त वार्डो में भी लोगो को जागरूक कर उनको बैंक के फायदे, एटीएम का उपयोग और सावधानी के बारे में चलचित्र के माध्यम से जानकारी प्रदान करेंगे.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment