बड़वाह (निप्र) - जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट(पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 3 और 4 दिसंबर को स्थानीय महाविद्यालय मैदान पर संपन्न हुए दूसरे दिन सुबह दूसरे सेमीफाइनल मैच में रेवा गुर्जर सनावद और पीजी कॉलेज खरगोन के बीच मुकाबला हुआ हर्ष सराफ ने 30 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली और खरगोन की ओर से हरीश ने लगातार तीन विकेट लिए और हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को 22 रनों से विजय बनाया जिसमें खरगोन ने सनावद को हराकर फाइनल में स्थान बनाया फाइनल मैच बड़वाह महाविद्यालय का मुकाबला महाविद्यालय खरगोन से हुआ जिसमें बड़वाह की ओर से अभिषेक पटेल ने 38 गेंदों पर उन 69 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 121 रनों पर पहुंचा दिया जिसके जवाब में खरगोन ने 81 रन ही बना पाई ।अनुकूल ने तीन विकेट और सावन मनसारे ने दो विकेट लेकर अपनी टीम को विजेता बनाया बड़वाह टीम के कप्तान गोलू राजपूत के नेतृत्व में बड़वाह महाविद्यालय टीम विजेता रही है। मैच के तुरंत पश्चात समापन कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें वह विजेता टीम को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया इसी तरह विजेता ट्रॉफी शासकीय महाविद्यालय बड़वाह ने प्राप्त की और प्रमाण पत्र प्राचार्य डॉ.अरविंद श्रीवास्तव से प्राप्त किए समापन कार्यक्रम का संचालन प्रो. राजेश पेंढारकर ने किया । इस अवसर पर एनएसएस एनसीसी और खेल से जुड़े खिलाड़ी एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।विजेता खिलाड़ी की सूची इस प्रकार है जिन्होंने महाविद्यालय को विजेता बनाया जितेश सोनी अभिषेक पटेल गोलू राजपूत विशाल सावले शिवराम नायक रोहित बर्डे सोहन सिटोले जितेंद्र खांडेकर रोहित सिसोदिया अनुकूल सोलंकी सावन मंसोरे जितिन सेन अजय रॉयल राज पटेल राम जाट राजवीरसिंह
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment