4 घंटे की देरी से पहुचे अतिथि
पीएम मोदी की अनुशासनप्रियता देश ही नही अपितु विश्व भर में विख्यात है। लेकिन यहाँ उनके जन्मदिन के अवसर पर अतिथियों की अनुशासनहीनता के चलते जनसामान्य को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ गया।दरअसल बडवाह के कार्यक्रमो में सांसद पाटिल के तय शेड्यूल के अनुसार सर्वप्रथम 11:30 बजे गोल्डन क्लब में आयोजित विश्वकर्मा जयंती,12 बजे मंडी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान,12:30 बजे शासकीय अस्पताल में रक्त शिविर तथा1 बजे ग्राम सिरलाय में नल-जल योजना के भूमिपूजन का कार्यक्रम होना था। लेकिन पहले ही काफी देर से पहुचे आथितिद्वय सर्वप्रथम रक्त शिविर कार्यक्रम में शामिल में होने चले गये। जिसके कारण कृषि उपज मंडी में आयोजित जनसेवा अभियान कार्यक्रम में लगभग 4 घंटे देरी से पहुचे। तब तक यहाँ टीन शेड के नीचे आयोजित कार्यक्रम में आए हितग्राहियों का गर्मी व उमस के कारण हालबेहाल हो गया। खासकर मातृ वंदना की हितग्राही महिलाएं एवं उनके नवजात शिशुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भगवान विश्वकर्मा का इंतजार भी खत्म हुआ।
Comments
Post a Comment