भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या पांच हजार से ज्यादा हो गई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में डेंगू को रोकने के लिए अतिरिक्त लार्वा सर्वे टीमों का गठन कर दिया है. यह टीमें घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की पहचान कर उन्हें नष्ट करने का काम करेगी. जबकि लोगों को भी जागरुक करेगी.
लापरवाही से बढ़ रहे मामलेः स्वास्थ्य मंत्री
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जीएमपीसीजी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि ''प्रदेश में 5 हजार के आसपास डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं लार्वा नष्ट करने के लिए अतिरिक्त टीमों का गठन कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके लापरवाही लोगों की नजर आ रही है. लोगों को जागरूक होना होगा सर्वे टीम को लगातार लार्वा मिल रहा है. ऐसे में लार्वा को नष्ट करना बहुत जरुरी है.
मरीजों का इलाज आयुष्मान कार्ड से करवाया जा रहा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डेंगू को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग जरुरी कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू के मरीजों का इलाज भी सरकार करवा रही है. क्योंकि डेंगू के मरीजों का आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज मिले यह सुनिश्चित किया है, सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त डेंगू वार्ड में डेंगू मरीजों को बेहतर इलाज व्यवस्था ओर मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है. ताकि डेंगू के मरीजों को रोका जा सके.
मंदसौर बना हॉटस्पॉट
एमपी के शहर-शहर डेंगू का कहर देखा जा रहा है, प्रदेश के कई बड़े शहरों में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश का मंदसौर जिला डेंगू का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. एमपी में डेंगू पांच हजार मरीज आ चुके हैं जिनमें से 1078 मामले अकेले मंदसौर शहर में है. इसके अलावा दूसरे जिलों में भी तेजी से डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं.
जबलपुर 649
इंदौर 427
रतलाम 391
भोपाल 376
उज्जैन 330
ग्वालियर 257
नीमच 237
छिंदवाड़ा 211
धार 95
देवास 67 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं.
इस तरह करें डेंगू मच्छर की पहचान
डेंगू मच्छर अन्य मच्छरों की तुलना में थोड़े छोटे होते हैं और इसमें भी फीमेल मच्छर मेल मच्छर से ज्यादा बड़े होते हैं. ये मच्छर गर्मियों में पैदा होते हैं. ये मच्छर ज्यादा ऊपर तक उड़ नहीं पाते हैं, जिसकी वजह से ये व्यक्ति के घुटने के नीचे ही काटते हैं. इस मच्छर के दिखने की बात करें तो यह दिखने में भी सामान्य मच्छर से अलग होता है और इसके शरीर पर चीते जैसी धारियां बनी होती है. इस मच्छर के पैर पर सफेद रंग की धारियां रहती हैं.
इस तरह पता करें डेंगू का बुखार
डेंगू मच्छर काटने के बाद व्यक्ति को तेज बुखार होता है. साथ ही आंखें भी लाल रहती हैं और सिर में दर्द होने के साथ शरीर में ताकत भी नहीं रहती है. इसके अलावा थोड़ी दूर चलने पर व्यक्ति थक जाता है. वहीं, डेंगू होने पर व्यक्ति का प्लेटलेट्स तेजी से घटता है. समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण व्यक्ति की मौत भी हो जाती है.
Comments
Post a Comment