भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के चुनावी साल में होने के चलते प्रदेश की राजनीति का पारा इस समय बहुत ज्यादा गर्म है और इस क्रम में सरकारी अधिकारियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के सामने आ गए.दरअसल, कांग्रेस के कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया ने कह दिया कि जो अधिकारी आरएसएस की शाखा में जाते हैं. उनकी लिस्ट बनाई जाएगी तो इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई.
कांग्रेस की खिसक चुकी है जमीन: बीजेपी
अधिकारियों की लिस्ट तैयार करने को लेकर बीजेपी ने कहा कि बार-बार अधिकारियों कर्मचारियों को धमकाना बता रहा है कि कांग्रेस की खिसक जमीन चुकी है.कभी कमलनाथ, कभी गोविंद सिंह और अब कांतिलाल भूरिया लगातार यह लोग अधिकारियों को धमकाने का काम कर रहे हैं. धमकियों के कारण और गर्त में जाएगी कांग्रेस. कर्मचारियों को धमकाने से क्या होगा क्या कर्मचारी वोट डलवाने जाएंगे. वहीं आरएसएस की शाखा को लेकर बीजेपी ने कहा कि शाखा एक सांस्कृतिक संगठन है. जो राष्ट्र निर्माण के काम में लगा है. पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर दिग्विजय सिंह तक सभी ने प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रतिबंध वापस भी हुआ.
भाजपा के करीबी अधिकारियों की लिस्ट तैयार करेगी कांग्रेस
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अधिकारियों को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अधिकारी दिन में अफसरगीरी रात में आरएसएस की शाखा में जाने की बात करते हैं. कई लोग शाखा में जाकर फोटो ले रहे हैं.बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं उनके लिस्ट तो तैयार करनी ही पड़ेगी. कर्मचारी अपनी सीमा में रहकर कानून का पालन करें. अगर कर्मचारी अधिकारी अपने मर्यादा के खिलाफ जाकर काम करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. सरकारी नौकरी में रहकर जो यह सब कर रहे हैं वो गलत है.
Comments
Post a Comment