शाजापुर (ब्यूरो) - अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर बीजेपी के ऊपर बयानबाजी करते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस बार 200 सीट भी बीजेपी पार कर ले तो बड़ी बात है। मध्यप्रदेश को बीजेपी ने उगाही का अड्डा बना रखा है। मध्यप्रदेश पूरे देश में हत्या, दुष्कर्म, चोरी और डकैती में नंबर वन पर है। वहीं, प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पूरे देश में इस तरह भाषण दे रहे हैं, जैसे प्रदेश में कुछ भी नहीं हो रहा है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता हैं। अगर एक सांसद के घर चोरी हो जाती है तो आम नागरिक कितना सुरक्षित है, यह इससे स्पष्ट होता है। ऐसे कई बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने शाजापुर जिले के पोलाई कला में मीडिया से बात करते हुए दिए।सज्जन ने कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार का आकलन करते हुए कहा कि कमलनाथ के शासन में किसानों को समय पर समर्थन मूल्य का पैसा मिलता था। लेकिन इस समय किसानों को अपने समर्थन मूल्य के पैसों के लिए भटकना पड़ रहा है। इसका खामियाजा बीजेपी सरकार भुगत रही है। वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को पता था कि इस बार नैया अटक रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्होंने एक नया नारा दे दिया, अबकी बार 400 पार और नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता यह समझ रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि 400 पार मतलब 400 पार। नरेंद्र मोदी एक जादूगर हैं, ऐसे कई आरोप और बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने दिए हैं। आपको बता दें कि सज्जन सिंह वर्मा शाजापुर जिले के पोलाई कला में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment