विश्व हिंदी दिवस पर चोरों ने मध्यभारत हिंदी साहित्य लाइब्रेरी को बनाया निशाना, 60 हजार नगदी और सामान पर किया हाथ साफ
ग्वालियर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विश्व हिंदी दिवस के दिन चोरों ने हिंदी साहित्य की लाइब्रेरी को अपना निशाना बनाया। बुधवार 10 जनवरी की अल सुबह 4 बजे चोरों ने लाइब्रेरी पर धावा बोला और ताला तोड़कर 60 हजार रुपए नगदी और सामान ले उड़े।ऐतिहासिक मध्य भारत हिंदी साहित्य लाइब्रेरी में चोरी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजबाड़ा इलाके की है। जहां स्थित हिंदी लाइब्रेरी में चोरी की घटना हुई है। प्रबंधक ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Comments
Post a Comment