ग्वालियर (ब्यूरो) - भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता, मुख्यमंत्री पद के दावेदार, पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बेटे श्री अंशुमन मिश्रा के रिसोर्ट "इंपीरियल गोल्फ" पर सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी. बिल्डर रोहित भादवा इस रिसोर्ट में श्री मिश्रा का पार्टनर है। बताया गया है कि इस छापवर कार्रवाई के लिए केंद्रीय जीएसटी के 15 अधिकारियों की टीम भोपाल से ग्वालियर गई थी. सोमवार को दोपहर 2:30 बजे टीम ने सारे डॉक्यूमेंट अपने कब्जे में ले लिए थे. बताया जा रहा है कि कुछ और प्रतिष्ठानों के डाक्यूमेंट्स भी निगरानी में लिए गए हैं. भोपाल से ग्वालियर पहुंची टीम ने लोकल के अधिकारियों को अपने साथ लिया और सिरोल थाना क्षेत्र में स्थित इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट में छापामार कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान दोनों डायरेक्टर भी मौजूद थे. सीएसटी की कार्रवाई अभी जारी है और पेनाल्टी ब्याज का आकलन किया जा रहा है. इसके साथ ही बिल्डर बाधवा की प्रॉपर्टी भी जीएसटी की रडार पर है. चर्चा यह है भी है कि दूसरे प्रतिष्ठानों पर भी इसी तरह की टैक्स गड़बड़ पकड़ी जा सकती है.
बताया गया है कि भोपाल की टीम रात में ही ग्वालियर पहुंच गई थी. इस टीम ने कई लोगों से संपर्क किया और श्री अंशुमन मिश्रा के बारे में जानकारी एकत्रित की. यह समाचार मध्यप्रदेश की राजनीति में कई सवाल खड़े करता है। डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी पार्टी से आने वाले बड़े नेताओं से समन्वय और सत्यापन के लिए नियुक्त किया है. इससे पहले उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की समाचार मिल रहे थे. कल भाजपा के प्रदेश कार्यालय में दो पूर्व विधायकों की घर वापसी हुई है. बड़ा सवाल ये है कि ग्वालियर में एसजीएसटी और सीजीएसटी कार्यालय के मात्र 1 से 2 किलोमीटर के बीच स्थित इस रिसॉर्ट पर अभी तक क्यों कार्रवाई नहीं की गई. पूर्व गृहमंत्री पर यह कार्रवाई किसके इशारे पर हुई क्या आगे भी है कार्रवाई जारी रहेगी? क्योंकि रोहित बाधवा सैकड़ो एकड़ जमीन खरीद कर कॉलोनी बनाने का काम भी करता है. कई एकड़ भूमि में रिसॉर्ट और स्कूल कॉलेज भी बने हुए हैं.
Comments
Post a Comment