ग्वालियर (ब्यूरो) - घर, दुकान और मंदिर तक में चोरी होने की घटनाएं तो आप अक्सर सुनते होंगे लेकिन थाने में चोरी होने की घटनाएं आपने शायद ही सुनी होंगी. ग्वालियर में तो बदमाशों ने थाने में ही सेंध लगा दी. यहां एक थाने में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर के थाटीपुर थाने के माल खाने से एक रिवॉल्वर ही चोरी हो गई. ये रिवॉल्वर शहर के एक कारोबारी की जो थाटीपुर थाने के माल खाने में जमा थी. शहर के कारोबारी नीलेश शर्मा ने चुनाव आचार संहिता के कारण 8 जून को थाटीपुर थाने में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर जमा कराई थी. अब कारोबारी ने सीएम हेल्पलाइन में कंप्लेंट दर्ज कराई है. शिकायत होते ही हड़कंप मच गया.
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत
मध्य प्रदेश में हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव हुए हैं. चुनाव आचार संहिता लागू होने के काऱण कारोबारी नीलेश शर्मा ने थाटीपुर थाने में लाइसेंस रिवॉल्वर जमा कराई थी. जब वो उसे लेने वापिस पहुंचे तो पुलिस वालों ने दो टूक कह दिया आप की रिवॉल्वर गायब हो गई है. जब कारोबारी की कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन उसने सीएम हेल्पलाइन में कंप्लेंट दर्ज करा दी. सीएम हेल्पलाइन में शिकायत होते ही हड़कंप मच गया और अब पुलिस प्रशासन कारोबारी की रिवाल्वर तलाशने में जुट गया है.
मालखाने से रिवॉल्वर चोरी
अमूमन किसी के घर दुकान या कारोबारी प्रतिष्ठान में चोरी होती है तो वो अपनी फरियाद लेकर थाने में जाता है. लेकिन ग्वालियर में एक थाने में ही चोरी हो गई. थाटीपुर थाने के ज्योति नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी नीलेश शर्मा की लाइसेंसी रिवाल्वर थाने के मालखाने से चोरी हुई है. चुनावी आचार संहिता के चलते 8 जून को नीलेश ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर थाटीपुर थाने में जमा कराई थी. जुलाई में नगर निगम चुनाव खत्म होने पर आचार संहिता हटी तो नीलेश अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेने के लिए थाने पहुंचे. लेकिन थाने के माल खाने में उनकी लाइसेंस रिवाल्वर नहीं मिली. अगस्त से लेकर अक्टूबर तक नीलेश ने करीब 15 बार थाने जाकर अपनी रिवाल्वर देने की गुजारिश की. लेकिन माल खाने में नीलेश की रिवॉल्वर नहीं मिली और आखिर में पुलिस ने नीलेश से कह दिया कि उनकी रिवाल्वर गायब हो गई है.
कारोबारी ने की शिकायत
नीलेश ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो भोपाल से लेकर ग्वालियर तक हड़कंप मच गया. शिकायत के बाद आनन-फानन में ग्वालियर पुलिस प्रशासन मामले की पड़ताल में जुट गया. कारोबारी नीलेश को बुलाकर उसके बयान दर्ज किए गए. पुलिस का कहना है रिवॉल्वर को मालखाने में तलाश किया जा रहा है. एडिशनल SP राजेश दंडौतिया का कहना है अगर रिवॉल्वर जल्द नहीं मिली तो केस रजिस्टर किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
कारोबारी को डर
कारोबारी नीलेश शर्मा अपनी रिवॉल्वर के अभाव में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कुछ दिन बाद ग्वालियर व्यापार मेला शुरू होगा, जिसमें नीलेश की दुकान लगती है. रात- बेरात जाने आने के लिए सुरक्षा के लिहाज से रिवॉल्वर की जरूरत होगी. इस घटना के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है जब थाने में ही चोरियां हो रही हैं तो फिर शहर कैसे सुरक्षित रहेगा. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और इस रिवॉल्वर को ढूंढ कर उसके मालिक तक पहुंचाती है.
Comments
Post a Comment