GRP को देखते ही छुपने लगा युवक, टिफिन में रोटी के साथ 8 लाख रुपये के सोने के टुकड़े और पेंडेंट बरामद
जबलपुर (ब्यूरो) - रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के लिफ्ट के पास एक युवक बैग लिए खड़ा था. जीआरपी टीम को देखते ही घबरा गया और छुपने का प्रयास करने लगा. संदेह होने पर जीआरपी ने उसे पकड़ा और पूछताछ की. युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जब जीआरपी ने बैग खुलवाया तो थैले में टिफिन बॉक्स रखे था. टिफिन बॉक्स को जब खुलवाया गया तो रोटी के साथ कुछ ऐसा मिला कि अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं. जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग की जा रही है. इसी अभियान के तहत जब जीआरपी के टीम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच करने पहुंची तो वहां प्लेटफॉर्म की लिफ्ट के पास एक संदिग्ध युवक मिला. जीआरपी टीम को देखकर छुपने का प्रयास करने लगा. संदेह होने पर जीआरपी ने उसे पकड़ा और पूछताछ की. जीआरपी थाने में जब युवक के पास मौजूद थैले में रखे टिफिन की जांच की गई तो उसमें दाल के साथ पॉलीथिन के पैकेट में सोने के टुकड़े और पेंडेंट रखे हुए थे. जब इनकी तौल की गई तो 100 प्रतिशत शुद्धता वाले 5 टुकड़े, पेंडेंट और एक चेन रखी हुई थी, जिनकी कुल कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई. पकड़े गए युवक का नाम कंछेदीलाल है जो जबलपुर से गाडरवारा जा रहा था.
जबलपुर जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया, 'मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म में लिफ्ट के पास से पकड़ा. पूछताछ में उसने आने-जाने और थैले में रखे सामान के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. फिर उसे जीआरपी थाना लाया गया. बैग में वह थैला रखे था. थैले में टिफिन बॉक्स रखे थे. जब टिफिन बॉक्स को खोला गया तो दाल-रोटी के साथ एक पुड़िया में सोने के पांच टुकड़े और पेंडेंट रखे हुए था.' उन्होंने आगे बताया, 'टिफिन के बॉक्स में सोने के टुकड़े मिलने पर तत्काल स्वर्णकार को बुलाया गया और तौल करवाई गई. सोने के टुकड़ों की शुद्धता 100% थी जबकि चैन-पेंडल की शुद्धता 91% थी. पूछताछ में युवक ने अपना नाम कनछेदीलाल राकेसिया बताया. यह भी बताया कि उसे यह सामान जबलपुर के ही एक व्यक्ति ने दिया था और वह इसे लेकर गाड़रवारा जा रहा था.'
Comments
Post a Comment