बड़वाह (निप्र) - गत माह एसडीएम बीएस कलेश एवं जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान द्वारा नावघाटखेड़ी स्थित नर्मदा तट पर, अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध प्रायोजित दबिश देकर उक्त अवैध व्यापार को पनपने नही देने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे। जो, तब भी उनके हाथ कुछ नही लगने व उसके बाद भी नर्मदा तटों पर धड़कल्ले से किए जा रहे उत्खनन से अब उजागर हो चुके हैं। फिलहाल नावघाटखेड़ी सेमरला, मुराल्ला के नर्मदा तटों पर अवैध रूप से रेत निकालकर बेचने का कारोबार जोर-शोर से जारी है। आलम यह है कि तट पर जनरेटर लगाकर भरने के बाद वहीं रेत धोने का कार्य भी सरेआम किया जाता है। वहीं इन गांवों सहित बड़वाह की कालोनियों में खुलेआम रेत का स्टाक भी किया जा रहा है। जो धृतराष्ट्र बने अधिकारिकरियों को नजर नही आ रहा। सूत्रों के अनुसार यह अवैध कारोबार संबंधित सभी अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। शायद तभी उक्त कारोबार बेरोकटोक निरंतर जारी है ? शिकायते होने पर यदा-कदा दबिश की औपचारिकता होती भी है तो कुछ मिलता नही और कभी-कभार पकड़ा जाता है तो कोई ठोस कार्यवाही नही की जाती।
आश्रमो की आड़
यहाँ तटों पर असंख्य आश्रम होने का भी उत्खननकर्ताओ द्वारा भरपूर फायदा उठाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों से निश्चिन्त होकर रेत परिवहन करते बिना नंबर के ट्रेक्टरों को रोककर जब पूछताछ की जाती है,तो वे किसी भी आश्रम के निर्माण कार्य का हवाला देकर साफ बच निकलते है। जबकि आश्रम के संतों को इसकी भनक तक नही होती है।
Comments
Post a Comment