जबलपुर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में एकबार फिर बीजेपी नेता की दबंगई सामने आई है। मंदिर के समीप फुटपाथ पर सो रहे युवक को तालिबानी अंदाज में सजा दी है। युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई की गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में जबलपुर के बीजेपी नेता अजय दुबे तालिबानी अंदाज में एक युवक की लात घूसों से पिटाई कर रहा है। मामला बरेला थाना के गौर सालीवाड़ा का है जहां पर रात को फुटपाथ पर सोने की कोशिश कर रहे युवक पर एकाएक हमला कर दिया। वीडियो में मार खा रहा युवक कई बार हाथ जोड़कर माफी भी मांगता दिख रहा है। पीड़ित व्यक्ति कह रहा है कि आज के बाद वह यहां पर नहीं आएगा लेकिन नेता उसे बस मारने में लगा हुआ था। बताया जाता है कि वह युवक शराब पीकर मंदिर के पास लगे फुटपाथ पर बैठा हुआ था। तभी बीजेपी नेता वहां पहुंचा और उस पर लाते घूसे बरसाने लगा। वीडियो सामने आने पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि, यदि 18 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment