ट्विटर पर लिखा - नियुक्ति पत्रों का वैसे ही कोई भविष्य नहीं है जैसे भाजपा सरकार का
भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है चुनावी हलचल तेज होते जा रही है। इसी बीच पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कर मतदाता सूची में पुनरीक्षण के कार्य में तेजी से लग जाने का आग्रह किया है। वहीं कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, इन अस्थायी नियुक्ति-पत्रों का वैसे ही कोई भविष्य नहीं है जैसे इस भाजपा सरकार का नहीं है। विधानसभा चुनाव होने में अब महज 3 महीने बचे है। ऐसे में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों से मतदाता सूची में पुनरीक्षण के कार्य में तेजी से लग जाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही गलत मतदाताओं के पंजीयन पर आपत्ति करने के निर्देश दिए है।
इसके साथ ही कमलनाथ ने विरोधी दल पर फर्जी मतदाता बनाकर बोगस वोटिंग कराने के षड्यंत्र का आरोप लगाया है। वहीं मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 31 अगस्त तक चलेगा। कमलनाथ ने कहा कि, अगर सही मतदाता सूची नहीं बनी तो पार्टी के सामने लक्ष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश में सरकार बनाने के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण अत्यंत आवश्यक है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने लिखा, जिस समय मप्र में भाजपा सरकार से विमुक्ति का समय आ रहा है उस समय अपनी अंतिम तिमाही में भाजपा सरकार तथाकथित नियुक्ति की बात कर रही है। इन अस्थायी नियुक्ति-पत्रों का भी वैसे ही कोई भविष्य नहीं है जैसे इस भाजपा सरकार का।
उन्होंने आगे लिखा, आखिरी समय में मजमा लगाने से कुछ नहीं होगा। जिनका ख़ुद का रोज़गार छिनना पक्का है वो क्या किसी और को रोज़गार की गारंटी देंगे। हाथ हिला-हिलाकर दिखावटी अभिवादन और झूठी मुस्कान से अब कुछ नहीं होने वाला। युवाओं को धोखा देना भविष्य को धोखा देना है। मप्र के आक्रोशित बेरोज़गार युवा भाजपा से हिसाब-किताब बराबर करने के लिए चुनाव के इंतज़ार में आतुर बैठे हैं। भाजपा ने मप्र को नौकरी घोटालों की कुख्यात प्रयोगशाला बना दिया है। भाजपा मप्र की ईमानदार छवि धूमिल करने की अपराधी है।
Comments
Post a Comment