28 फरवरी तक किसान करा सकते है अपना पंजीयन
खण्डवा - रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के साथ साथ चने के उपार्जन के लिए पंजीयन की कार्यवाही शुरू हो गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि किसानों के पंजीयन की यह कार्यवाही 28 फरवरी तक की जायेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने जिले के गेंहू व चना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे अपना पंजीयन अवष्य करा लें। उन्होंने बताया कि जो किसान भाई गेहूं के लिए पंजीयन करा चुके है वे पंजीयन केन्द्र जाकर चने की फसल के लिए अपना पंजीयन करा लें। पंजीयन केन्द्रों के अलावा किसान भाई पंजीयन के लिए एमपी किसान एप, ई उपार्जन मोबाइल एप अथवा पब्लिक डोमेन ई पोर्टल का उपयोग कर सकते है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि जिले में जो 64 पंजीयन केन्द्र बनाए गए है उनमें सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिहाड़ा, केलहारी, बृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित कालमुखी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिंगोट, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गुड़ीखेड़ा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित छैगांवमाखन, सेवा सहकारी संस्था समिति मर्यादित बरूड , सेवा सहकारी समिति मर्यादित चिचगोहन, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गांधवा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित अहमदपुर खैगांव, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिपलोद, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोखरकलां, बृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित अमलपुरा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बड़गांव गुर्जर, बृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित जावर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित धनगांव, तहसील सहकारी कृषि प्रक्रिया एवं विपणन संघ मार्के खण्डवा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित भगवानपुरा सिंगोट, सेवा सहकारी समिति मर्यादित रनगांव, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित खेड़ी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित आषापुर शामिल है।
इसके अलावा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित खारकलां, कृषाक सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिति मर्यादित मार्के खालवा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रोषनी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोठा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पाडल्या, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित खालवा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कलाआमखुर्द, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंधाना, सेवा सहकारी समिति मर्यादित घाटाखेड़ी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सैय्यदपुर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित आरूद, सेवा सहकारी समिति मर्यादित आवल्या, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बोरगांवबुर्जुग, सेवा सहकारी समिति मर्यादित रूस्तमपुर, सेवा सहकारी समिति बगमार, सेवा सहकारी समिति दिवाल, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बीड़, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सुलगांव, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बडकेष्वर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित भौगावां, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहना, सेवा सहकारी समिति मर्यादित खुटलाकला में भी पंजीयन केन्द्र बनाए गए है।
इसके साथ ही जिले के सेवा सहकारी समिति मर्यादित भगवानपुरा मूंदी, सेवा सहकारी समिति अटूट खास, सेवा सहकारी समिति गौल, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जामकोटा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बोरीसराय, सेवा सहकारी समिति मर्यादित दगड़खेड़ी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित किल्लौद, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बिल्लौद, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिपलानी, हरसूद कोऑ. मार्केटिंग सोसायटी न्यू हरसूद, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सड़ीयापानी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित गंभीर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित रेवापुर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बोथियाखुर्द, सेवा सहकारी समिति सोमगांव, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बड़ागांवमाली, सेवा सहकारी समिति गुयडा, सेवा सहकारी समिति दौलतपुरा, सेवा सहकारी समिति सक्तापुर, सेवा सहकारी समिति सुन्दरदेव एवं सेवा सहकारी समिति मण्डला में भी पंजीयन केन्द्र बनाए गए है।
Comments
Post a Comment