बड़वाह (निप्र) - पुलिस ने पिता की हत्या के मामले में उसके आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। वारदात करने के बाद आरोपी महाराष्ट्र में जाकर मजदूरी कर रहा था। वारदात 10 अगस्त के दिन हुई थी। पुलिस ने आरोपी को 24 दिन बाद महाराष्ट्र के जालना से गिरफ्तार कर लिया। बड़वाह की एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि चन्दनपुरा खेड़ा के रमेश की हत्या उसके 21 वर्षीय बेटे राहुल ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के जालना से गिरफ्तार कर लिया। वहां से पकड़ कर एमपी लाने के बाद आज कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसडीओपी ने बताया कि पिता पुत्र में छोटी-छोटी बातों पर विवाद हुआ करता था। वारदात वाले दिन राहुल देर से घर लौटा था। इस पर उसके पिता रमेश ने आपत्ति उठाई थी और दोनों में विवाद हुआ था। पिता से विवाद के चलते राहुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। तब पिता कुछ देर के लिए चुप हो गए। हालांकि थोड़ी देर बाद पिता ने फिर से विवाद आरंभ किया। इसके चलते राहुल ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटे ने खेत में कुल्हाड़ी छुपा दिया। इसके बाद एक-दो दिन गांव के आसपास घूमता रहा और उसके बाद महाराष्ट्र में जाकर मजदूरी करने लगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी कह रहा है कि उसे अपने कृत्य पर काफी दुख है। आरोपी बेटे का कहना है कि छोटी सी बात को लेकर इतनी बड़ी घटना हो गई।
Comments
Post a Comment