एक दर्ज से अधिक शराब विक्रय करने वालो पीने व पिलाने वालो पर भी हुई कार्यवाही
कन्नोद/देवास (ब्यूरो) - पुलिस से प्राप्त रिपोर्ट मे एमव्ही एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत फटाखा बुलेट, बिना नंबर वाहन व हुटर वाहनो के विरूध्द भी कार्यवाही की गई पुलिस अधीक्षक देवास श्री संपत उपाध्याय द्वारा आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुये लंबित फरारी एवं स्थायी वारंटियों तथा फरार आरोपियो गिरफतारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भुरिया व अनुविभागीय अधिकारी श्री केतन अडलक को निर्देश दिये गये थे जिसके पालन में पुलिस थाना कन्नौद की टीम द्वारा विगत 10 वर्षों से चोरी के प्रकरण में फरार स्थायी वारंटी कैलाश उर्फ आसू पिता हनुमंत निवासी पंथपिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम व आकाश पिता निर्भसिंह निवासी पथपिपल्दो थाना ताल जिला रतलाम, तथा विगत 6 वर्ष से एक्सीडेन्ट, मारपीट, दहेज प्रताडना व 138 एनआई एक्ट में लंबित फरार स्थायी वारंटी रामगोपाल पिता राधेश्याम निवासी काटकुट, गुरू पिता गंगाराम निवासी किलोदा-पी, असलम पिता शब्दर निवासी सतवास रोड कन्नौद असलम पिता अफसर निवासी सतवास रोड कन्नौद, रवि पिता रामचन्दर, संतोष पिता रामचन्दर, दीपक पिता रामचन्दर, गगाबाई पति रामचन्दर निवासीगण छतरपुरा थाना बागली जिला देवास व राजेश पिता मांगीलाल निवासी महुडिया, वंशी पिता अनवर निवासी दावत को गिरफतार किया गया व संबंधित न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया
पुलिस टीम कन्नौद द्वारा ढाबों पर अवैध शराब पिलाये जाने व सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो तथा शराब बैचने वाले लाड़की बाई पति स्व. राकेश निवासी वार्ड क्रमांक गौडी मोहल्ला अनुज मस्कोले के घर के पास कन्नौद थाना कन्नौद सुरेश उर्फ अण्डा पिता बद्री सल्लाम निवासी वार्ड2 के. गाँडी मोहल्ला कन्नौद थाना कन्नौद बद्री पिता काशीराम निवासी ग्राम टाकलीखेड़ा थाना कन्नौद ईश्वर पिता बदामी लाल जायसवाल निवासी ग्राम सुकरास अरुण पिता रमेश निवासी देवमिरालिया थाना कन्नोद विनोद पिता जयराम निवासी जत्रा मेदान कन्नौद थाना कन्नौद संजय पिता नन्त्र निवासी ग्राम डोकाक़ोई द्वारकाप्रसाद पिता तुलसीराम निवासी ग्राम डोकाकुई दिनेश पिता संतोष निवासी वार्ड क्रमांक 10 कन्नौद उमाशंकर पिता हरिप्रसाद निवासी ग्राम डोकाकुई थाना कन्नौद संतोष पिता पूनमचंद निवासी ग्राम किटिया थाना कन्नौद पर भी कार्यवाही की गई मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत तेजगति से फटाखा आवाज वाली बुलेट, बिना नंबर के वाहन तथा हुटर लगे 16 वाहनों पर भी कार्यवाही की गई तथा लगातार कार्यवाही जारी हैं।
Comments
Post a Comment