अजब-गजब : जिस पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, वहां 25 लाख का विकास कार्य कराऊंगा - कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर (ब्यूरो) - जिस भी पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, वहां पर 25 लाख रुपए का विकास कार्य कराऊंगा। यह बात मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही है। भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस अब मालवा निर्माण पर है। इसे लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के महू पहुंचे। जहां वे बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने धार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। वहीं कार्यकर्ता सम्मलेन में कैलाश का बड़ा बयान सामने आया है। मंच से मंत्री कैलाश ने कहा कि महू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को जिस बूथ पर एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ क्षेत्र में 25 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्य करूंगा। उन्होंने ‘मेरा बूथ, मेरी लोकसभा’ का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया है। विजयवर्गीय ने ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा भी लगवाया। इस दौरान अक्षय कांति बम, पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार मंच पर मौजूद रहे। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सामने सरपंच और कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय मतदाताओं को प्रलोभन देते नजर आ रहे हैं। जनता को बता रहे हैं अगर कांग्रेस को वोट दिया तो उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होगा। सीधा-सीधा कैलाश आचार संहिता उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।
Comments
Post a Comment