Skip to main content

लोग पत्थरों से घायल होते हैं, मुझको तो कन्नौदवासियों ने फूलों से घायल कर दिया - शिवराज सिंह

 कांग्रेस की मती मारी गई, विनाश काले विपरीत बुद्धि



 कोई 2 घंटे लेट, विदिशा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान करीब 8:30 बजे, एक दर्जन से अधिक वाहनों के साथ आष्टा से कुस्मानिया होते हुए कन्नौद आए। नगर के प्रथम प्रवेश द्वार साईं चौराहा से लेकर बाईपास और नगर पंचायत चौराहा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सैकड़ो की संख्या में मंच बनाकर अपने लाडले नेता का भावभीना स्वागत कर समूची सड़क को फूलों से पाट दिया। जो देखा वही श्री शिवराज जी को माला पहनने के लिए आतुर था। अल्पसंख्यक से लेकर सभी जाति वर्ग के मंच नगर में सजे हुए थे हर कदम पर अपने समर्थकों के साथ कार्यकर्ताओं ने कलयुग के मामा का आत्मीय स्वागत किया। एक जगह जेसीबी से फूल बरसाए गए तो दूसरी तरफ बम पटाखों की लड़ियों से धमाकेदार स्वागत किया गया। नगर का ऐसा कोई घर बाकी नहीं था जहां से फूलों की बरसात कर विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह का स्वागत ना हुआ हो । चौहान को क्षेत्र की जनता ने विश्वास दिलाया कि मध्य प्रदेश से अगर किसी उम्मीदवार की जीत होगी पहले नंबर पर शिवराज का नाम होगा सर्वाधिक मतों से जीतकर विदिशा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 कन्नौद/देवास (डेस्क) - स्थानीय बहिरावद रोड स्थित परिणय गार्डन में खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक श्री आशीष शर्मा के द्वारा बुद्धिजीवी समाजसेवी अन्य संस्थाओं के साथ चर्चा के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में कोई 2 घंटे देरी से पहुंचने पर बगैर कोई औपचारिकता निभाए विधायक के द्वारा स्वागत वंदन करने के बाद सीधे रूप से शिवराज जी को मंच सौंप दिया गया। विदिशा लोकसभा क्षेत्र के विकास से लेकर अपने द्वारा मुख्यमंत्री काल में किए गए कार्यों के संदर्भ में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए श्री शिवराज जी ने कहा कि कन्नौद वासियों ने मुझे फूलों से घायल कर दिया मैं आजीवन आपका ऋणी रहूंगा "।आपने कांग्रेस पर तंज कसते हुए  कहा कि  हमारी सरकार ने और अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण समिति के माध्यम से कांग्रेस को निमंत्रण भेजा गया लेकिन उन्होंने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया क्या इस तरह से उनको करना चाहिए था? फिर उन्हीं ने इसका जवाब देते हुए कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि कहावत कांग्रेस पर पूरी तरह से खरी उतरती है। कांग्रेस ने वह निमंत्रण अस्वीकार कर जो भारतवासियों को संदेश दिया है उसका जवाब देने की बारी अब आप सभी की है। अपने मुख्यमंत्री काल के संदर्भ में  लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना आदि जैसी अनेक कल्याणकारी माता बहनों के लिए बनाई गई योजनाओं का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य जिसने की इस तरह के माता बहनों के लिए सोचा था इसके बाद केंद्र सरकार ने भी माता बहनो के लिए अनेक  योजनाएं लागू की और उसका पालन प्रदेश की सरकार ने पूर्ण रूप से जनता के हित में किया।

    मध्य प्रदेश की पहचान बीमारू प्रदेश के रूप में मानी जाती थी अन्य प्रदेशों की अपेक्षा प्रदेश विकास की ओर तेजी से अग्रसर है। धार्मिक लोकोक्ति के माध्यम से अनेक प्रसंगों का हवाला देते हुए कभी  विपक्षियों को आडे हाथ लिया तो कभी मतदाताओं के लिए अपने पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों की व्याख्या की। कार्यक्रम को जो नाम दिया था बुद्धिजीवी वर्ग संवाद समूचे कार्यक्रम में इस प्रकार का कोई संवाद होते नहीं देखा गया। जब कार्यक्रम समाप्त हो गया तब विधायक ने माइक संभालते हुए विभिन्न संस्था प्रमुखों का नाम ले लेकर मंच पर बुलाकर शिवराज जी के साथ सेल्फी और पुष्प माला से स्वागत कराया गया। अपनी आशातीत जीत से लवरेज़ भाजपा के नेता ने पत्रकारों को दूर रखा जबकि पत्रकारों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया गया था। किंतु पत्रकारों को बुद्धिजीवी नहीं मानते हुए उनको मंच पर आवाज तक लगाना उचित नहीं समझा। भाजपा जो आज है उसके पीछे मीडिया का ही हाथ रहा है जो इनके यज्ञ में आहुति नहीं डालते तो आज यह स्थिति इनकी नहीं होती। इसके बावजूद पत्रकारों के अनदेखी करना स्थानीय नेताओं की सोच का पता चल जाता है।  इस कार्यक्रम में धार्मिक संस्थाओं के भाजपा समर्थकों का स्वागत कर कर धार्मिक भावना को जागृत कर फिर से एक बार सत्ता में काबिज होना चाहती है?  कार्यक्रम समाप्ति के बाद  विधायक के द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी इस  बीच अव्यवस्था फैल गई। मंच पर अधिक भीड़ चढ़ जाने से मंच टूटने लगा जिससे मंच पर खड़े नेता इधर-उधर कूदने लगे।  इसी बीच मंच पर चढ़ने वाली सीडी गिरने से एक बालक जख्मी हो गया जिनको उपचार के लिए ले जाया गया।

 पत्रकारों को तो दूर रखा ही उनके सवालों से भी कन्नी काट गये मामाजी 

 पत्रकारों ने जब श्री शिवराज जी को घेर कर प्रश्न करना चाहा तो वह बगैर प्रश्नों के उत्तर दिए चलते बने।  कुछ पत्रकार सामने भी आए लेकिन उनका भी जवाब नहीं दिया।  साप्ताहिक चलता चक्र के प्रतिनिधि ने जब श्री शिवराज जी से पूछा कि देवास जिला प्रशासन के माध्यम से कन्नौद को जिला बनाने के लिए अपर कलेक्टर तथा एडिशनल एसपी कार्यालय की नींव रख दी गई है।  जिला बनाने संबंधित फाइल वल्लभ भवन में धूल खा रही है इस पर आप क्या करेंगे?  खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में माइक्रो सिंचाई परियोजना कब से लागू की जा रही है कोई योजना है या नहीं?  बुधनी से इंदौर हाईवे रोड, नागपुर से इंदौर नेशनल हाईवे रोड बुधनी से इंदौर रेलवे लाइन इस क्षेत्र से गुजर रही है चिकित्सा की दृष्टि से यह क्षेत्र बहुत पिछड़ा है अगर नालसा में एक सर्व सुविधा युक्त चिकित्सालय की स्थापना की जाए तो समस्या हल हो सकती है?  यह तीनों प्रश्न उनके कानों तक पहुंच भी गए उन्होंने हमारी तरफ को देखा और हाथ जोड़ते हुए बाहर की ओर चले गए।  यह तीनों समस्या क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण इस पर उनका जवाब नहीं देना और चले जाना  सोचने और समझने की बात है!

Comments

Popular posts from this blog

लगातार ठिकाना बदल रहा आरोपी, मुंबई क्राईम ब्रांच की उज्जैन और ओंकारेश्वर में ताबड़तोड़ छापेमारी

उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...

हनुवंतिया रिसॉर्ट में रुके दंपती के जलाशय में मिले शव, जांच जारी

खंडवा (ब्यूरो) - पुनासा ब्लॉक स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले पर्यटन स्थल हनुमंतिया में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सोमवार को पानी पर तैरते हुए दो शव नजर आए, जिसे देख मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूंदी थाना पुलिस सहित बीड चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।  हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैन...

एमपी कांग्रेस में घमासान : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी है। अब इसके दायरे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय पर बड़ा आरोप लगाया और इसको लेकर एक पत्र भी लिखा। देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि उस समय तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन इस अपमान के जवाब में मैंने एक पत्र लिखा और उसे दिग्विजय सिंह की जेब में रख दिया।   देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि आपने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा था कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जीतो। मैं बताना चाहता हूं कि आप के उम्मीदवार अक्षय बम जो 3 महीने पहले सक्रिय थे, अब बीजेपी में हैं। राजा मंधवानी, पार्षद अर्चना राठौड़ भी भाजपा में शामिल हुए लेकिन मैं भाजपा के खिलाफ लगातार आंदोलन करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।  दरअसल दशहरे पर इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान देवेन्द्र यादव भी उनसे मिलने पहुंचे।...