बड़वाह (निप्र) - कस्तुरबा गाँधी ‘‘बा’’ की पुण्यतिथि के अवसर पर कस्तूरबा महिला मंडल ने मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया.श्रीमती रमा बर्वे की अध्यक्षता एवं नवीन नायक के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं कस्तुरबा गाँधी ‘‘बा’’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया. तत्पश्चात संस्था सदस्याओं द्वारा पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तुरबा महिला मण्डल की पदाधिकारी एवं सदस्याओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई जिसमे रेणु सिंघल प्रथम, शैल जैन द्वितीय एवं विजया पारख तृतीय रहीं. इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में शैल जैन प्रथम, नंदा छाजेड़ द्वितीय एवं विजया पारख तृतीय स्थान पर रहीं. भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक स्वतंत्र कुमार अत्रे एवं वंदना चौहान रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रश्न मंच का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तुरबा महिला मण्डल की पदाधिकारी/सदस्याओं एवं विद्यालयीन शिक्षक- शिक्षिकाओ को विभिन्न पुरस्कारो से पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर कस्तुरबा महिला मण्डल की विजयश्री जैन, ज्योति दिक्षित,जतन भण्डारी, शीला पगारिया सहित समस्त सदस्याएँ एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन शैल जैन ने किया.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment