खंडवा लोकसभा उपचुनाव में अपने अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर दोनो दलों के नेताओ ने कमर कस ली है ।इस जीत के लिए दोनो दलों के नेता आम जनता की समस्या के निराकरण पर कोई सवाल जवाब नही कर रहे है ।केवल वोट की राजनीति के लिए दोनो पार्टी के नेता एक दूसरे की कार्यशैली पर आरोप प्रत्यारोप करते नजर आ रहे है ।कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता बड़वाह विधानसभा में आकर केवल अपने भाषण से मतदाता को लुभाने का काम कर रहे है ।जिनके पास क्षेत्र के विकास और आम जनता की समस्या के सवालों पर कोई संतुष्ठ जनक जवाब नही है ।
बड़वाह (निप्र) - शनिवार दोपहर 12 बजे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एवं विधायक विशाल पटेल द्वारा फीता काटकर कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जहा भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सहित यूथ कांग्रेस के युवा उपस्थित हुए ।इस अवसर पर जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति नीति पर कई आरोप लगाए। जबकि विधायक विशाल पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह को भारी मतों से आशीर्वाद देने की बात कही। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला, जीतू पटवारी, विशाल पटेल की उपस्थिति में प्रेसवार्ता हुई। जहा जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यकाल में बढ़ती महंगाई और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की कार्यशैली पर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी नशे को बढ़ावा दे रही है जो आने वाली पीढ़ी के लिए घातक साबित होगा। जबकि प्रधानमंत्री ने किसानों की इनकम डबल करने की बात कही थी। लेकिन इनकम तो डबल नही हुई उल्टा उन्होंने खाद के भाव डबल कर दिए ।बिजली के बिल बढा दिया, डीजल पेट्रोल 100 के पार हो गया, गैस की टँकी 1000 रुपये की हो गई। इस महंगाई की मार हमारे खंडवा लोकसभा क्षेत्र के किसानों और आम जतना पर पड़ रही है ।
Comments
Post a Comment