ग्वालियर: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने 6 महीने में मंदिर का निर्माण शुरू होने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मंदिर के भूमि पूजन के लिए सभी का स्वागत है फिर वो राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले ही क्यों न हों. ग्वालियर पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए सभी का स्वागत है. वो चाहें कमलनाथ हों या राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले. दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों का भी स्वागत है. किसी को निमंत्रण नहीं दिया गया है. बता दें कि ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरूवार को ही प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें अयोध्या आने का न्यौता दिया था. जिस पर पीएम मोदी विचार करने की बात भी कही थी.
राम मंदिर जनसहयोग से बनेगा
राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार से फंड के सवाल पर महंत नृत्य गोपालदास ने कहा कि सरकार के पास अपनी बहुत समस्याए हैं हम उनके सामने नई समस्या खड़ी नहीं करेंगे. राम मंदिर जनसहयोग से बनेगा. मंदिर निर्माण में सरकार से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.
6 महीने में शुरू होगा मंदिर निर्माण
महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि 6 महीने के भीतर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जो शिलाएं पहले से रखी हुई हैं उन्हें निर्माण कार्य में लगाया जाएगा और मंदिर का जो मॉडल पूर्व में बनाया गया था उसी रूप में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.
Comments
Post a Comment