चक्र डेस्क - भारत में दुरसंचार विभाग की फजीहत बढ़ने बाली है कभी कम दरों पर आपकी बात अपनों से कराने वाली बड़ी कंपनी बोडाफोन और आइडिया कंपनी पर केन्द्र का बाकी रूपया जमा नहीं करने पर या तो इनके लायसेंस निरस्त हो जायेंगे या खुद ही अपना व्यापार समेटकर बंद करने की घोषणा कर सकती है ।हाल ही मैं सुप्रीम कोर्ट के सख्त तेवर ने और भी बोडाफोन गुरूप की मुश्किल बढ़ा दी है । चूंकि यह खबर पहले ही बोडाफोन आईडिया समूह ने दे चुके हैं कि केन्द्र मदद नहीं करेगा तो हम अपना कारोबार बंद कर सकते हैं पर हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने एक अध्र्य मामले मैं सुनवाई करते समय भारत टिप्पणी करने से इसको हवा मिल गई है जो आईडिया और बोडाफोन के उपभोक्ताओं को परेशानी मैं डाल सकती है फिर जियो , एयरटेल और भी एस एन एलही बाजार मैं रहेगी जिससे महंगा हो सकता है आपका अपनों से बात करना क्योंकि यह कंपनी भी सूकून भरी जिंदगी नहीं जी रही है ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment