नई दिल्ली - राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने सोमवार को कहा कि चक्रवात अम्फान के मद्देनजर ओडिशा के सात जिलों और पश्चिम बंगाल के छह जिलों में एनडीआरएफ की 37 टीमों को तैनात किया गया है। एसएन प्रधान ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ओडिशा के सात जिले और पश्चिम बंगाल के छह जिलों में, कुल 37 एनडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया है, जिनमें से 20 टीमें चक्रवात के आखिरी दिन तक सक्रिय रूप से तैनात रहेगी और 17 टीमें स्टैंडबाय रहेंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले कहा था कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात अम्फान सोमवार को सुबह 2:30 बजे एक बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा, और अगले 12 घंटों में सुपर चक्रवाती तूफान में और तेजी आने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि आईएमडी ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय के लिए भीषण चक्रवाती तूफान के मद्देनजर 21 मई तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment