खराब फसल लेकर जनसुनवाई में पहुंचे बीजेपी विधायक: एडीएम से बोले- किसानों की आर्थिक स्थिति खराब, जल्द कराया जाए सर्वे
खंडवा (निप्र) - मध्यप्रदेश के खंडवा में आज कलेक्टर की जनसुनवाई में भाजपा विधायक किसानों के साथ खराब हुई फसलों को लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में विधायक ने एडीएम को किसानों की खराब हुई फसलें दिखाई और जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की। दरअसल जिले में बारिश नहीं होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसी को लेकर पिछले कई दिनों से किसान सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज कलेक्टर की जनसुनवाई में भी पंधाना विधायक राम दांगोरे अपनी विधानसभा के किसानों के साथ हाथों में सोयाबीन की खराब हुई फसलों को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने मांग की है की किसानों की फसलों का तुरंत सर्वे करा कर मुआवजा दिया जाए। पंधाना विधायक राम दांगोरे ने कहा कि लगातार हम किसानों के संपर्क में है किसानों के फोन भी आ रहे हैं। फसलों को नुकसान होने से किसान पूरी तरीके से टूट गए हैं। किसान फोन पर बात करते करते रोने लगे। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी मेने इस बात से अवगत कराया है। जल्द से जल्द किसानों के सर्वे का काम किया जाएगा। पटवारी की हड़ताल है पटवारी को ही सर्वे करना है हम लगातार पटवारी से भी बात कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment