बडवाह (निप्र) - मप्र के नवागत मुख्यमंत्री श्री यादव की मंशानुसार एक बार फिर पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य मजबूत करने की कवायद में "जनसंवाद" कार्यक्रम पुरे प्रदेश में थाना स्तर पर आयोजित हुआ. बडवाह में थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने नगर के प्रबुद्धजनो, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों से चर्चा करते हुए बैठक के आरंभ में उपस्थित सदन का स्वागत कर पुलिस की कार्यशैली की जानकारी दी. उर्जा के साथ विनम्रता से कार्य करने को पुलिस की कार्यशैली का प्रमुख आचरण बताया. जानकारी देते हुए श्री ठाकुर ने कहा की अपराध की रोकथाम और अपराध की विवेचना पुलिस के प्रमुख कार्यों में आते है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस के कार्य में आ रही जटिलता को भी समझाया की क्यों अवैध मादक पदार्थो के मामलों में उन्हें कार्यवाही करने में अधिक समय लग जाता है. नागरिकों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी केमरे अवश्य लगवाए साथ ही समय-समय पर उचित देखरेख भी करें. किरायेदार और नौकरों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करावे. किसी मामले या घटना की जानकारी यदि उपलब्ध हो तो पुलिस अधिकारी से अवश्य साझा करें. अनभिज्ञ नागरिकों को क़ानूनी जानकारी एवं अपराधों के प्रति जागरूक करें. इसके पश्चात् उपस्थित सदन से शिकायतें व सुझाव साझा करने का अनुरोध किया.
इसके पश्चात् उपस्थित नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. सर्वप्रथम नगर के कांग्रेस नेता व समाजसेवी निलेश रोकड़िया ने नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान पुलिस की कार्यकुशलता एवं सफल सुरक्षित आयोजन के लिए पुलिस थाना बडवाह का आभार व्यक्त किया जनसंवाद कार्यक्रम पर बोलते हुए उन्होंने कहा की राम मंदिर के निर्णय आने के समय एक संवाद कार्यक्रम हुआ था ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से वार्डों में सीसीटीवी केमरे लगाने का अनुरोध किया ताकि अपराध और घटनाओ पर नियत्रंण रखा जा सके. वरिष्ठ पत्रकार एवं व्यवसायी बृजेन्द्र जोशी ने भी जनसंवाद कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा की संवाद होता रहेगा तो निश्चित ही आपराधिक घटनाओ में कमी आएगी. पुलिस पब्लिक और पत्रकार तीनो के सामंजस्य से ही व्यवस्था बनी रहती है और क्षेत्र समस्या मुक्त बनाया जा सकता है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के दोपहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करने की अपील की. स्थानीय गुरूद्वारे से जुड़े शिक्षक सतविंदर सिंह पुलिस का आभार मानते हुए कहा की यदि पुलिस ना हो तो हम एक दिन भी चैन से सो नहीं सकते साथ उन्होंने कन्याशाला परिसर के आसपास छुट्टी के समय जवान की नियुक्ति की मांग की. भाजपा नेता बीटा भाटिया ने बताया की क़ानूनी प्रक्रिया में गवाही की बाध्यता से कई नागरिकता पुलिस का सहयोग करने से कतराते है. साथ ही सामान्य अनुशासन नियमो का पालन करें तो आधे से ज्यादा समस्याएँ स्वत: समाप्त हो सकती है.
जनसंवाद में कई नागरिकों ने इस तरह के आयोजन वार्ड और ग्राम स्तर पर करने का अनुरोध किया. पूर्व पार्षद फरीदा खान ने वार्ड क्रमांक 12 में बढती नशाखोरी पर पुलिस का ध्यान खींचा. एडवोकेट बीयू शेख ने बस के बेतरतीब स्टोपेज की समस्या बताई. यातायात प्रबंधन को लेकर उन्होंने कहा की शिकायतों या दुर्घटना के बाद अनुशानात्मक कार्यवाही होती है और कुछ समय तक ही व्यवस्था बनी रहती फिर हालात जस के तस हो जाते है ठोस और नियमित कार्यवाही की आवश्यकता है. युवा अधिवक्ता अमई ने कहा की थाने पर सुझाव एवं शिकायत पुस्तिका उपलब्ध हो. पार्षद श्रीमती भंडारी ने महेश्वर रोड पर खड़े रहनेवाले ट्रकों की समस्या बताई. नपा उपाध्यक्ष जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा की जनसंवाद या बैठकों के पश्चात् निर्णयों पर भी अमल होना चाहिए. मुख्य चौराहे पर अब सिग्नल की आवश्यकता है ताकि यातायात का प्रबंधन सुचारू रूप से हो. उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए केमरों की स्थिति पर भी सदन का ध्यान आकर्षित किया. नपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री द्वारा पुन: शुरू किये जनसंवाद पर आभार व्यक्त करते हुए नगर में बढ़ रही नशे की समस्या पर ध्यान खींचा. उन्होंने बीते दिनों मिली सफलता पर थानाप्रभारी को बधाई भी दी. उन्होंने कहा की इंदौर जैसे बड़े शहरों से नशे की ये बीमारी अंचल में पनप रही है और जागरूकता ही इसका निदान है.
कार्यक्रम के अंत में सामाजिक क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्यों और प्रशासन के सहयोग के लिए नागरिकों को सम्मानित भी किया गया. इन नागरिकों में अरविंद पगारे को प्राणी सेवा, अखिलेश खंडेलवाल पशु सेवा, प्रदीप और बाबु केवट को सहयोग, और सोनाली पंवार को गौ सेवा के लिए पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया. उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने कहा आपके द्वारा जो सुझाव व शिकायतें प्राप्त हुई है उन पर निश्चित की उचित कदम उठाये जायेंगे. संवाद के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे यथासंभव ग्राम और वार्ड स्तर पर भी संवाद करने के प्रयास किये जायेंगे. उपलब्ध संसाधनों से जितना भी हो सकेगा श्रेष्ठ करने का प्रयास किया जावेगा. कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार से हुआ
Comments
Post a Comment