देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय करने वाले आरोपियों पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे ने बताया कि देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज गुरुवार को कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में वृत्त बागली अ के भील अमला, देवगढ़ एवं बागली ब के देवगढ़, कंजर डेरा धानी घाटी में विधिवत दबिश दी गई। दबिश के दौरान भारी मात्रा में लाहन और हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत, 08 प्रकरण कायम किए गए। उक्त प्रकरण में 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 8000 किलो महुआ लहान जप्त किया। मदिरा व लहान का बाजार मूल्य 422000 रुपए है। लहान को विधिवत मौके पर नष्ट किया गया।कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, श्री उमेश स्वर्णकार, सुश्री राजकुमारी मंडलोई, श्रीमती निधि शर्मा,श्री डी.पी.सिंह, श्री दिनेश कुमार भार्गव, श्री प्रेम नारायण यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद, राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आरक्षक अशोक कुमार सेन, आशीष, बालकृष्ण जायसवाल, दीपक टटवाडे, गोविंद बडावदिया, अरविंद जिनवाल, सनत कुमार, विकास गौतम, नगर सैनिक स्टाफ आदि सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment