खंडवा (निप्र) - तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में शनिवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां मेन रोड स्थित एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। लपटें इतनी तेज थी कि ट्रांसफार्मर के पीछे बने घर को भी आग ने चपेट में ले लिया। हादसे में घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की सूचना मिलते ही ओंकारेश्वर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस आग में पूरा घर जलकर राख हो गया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रांसफार्मर के नीचे में कचरा रखा हुआ था। इसमें अचानक आग लग गई। इसके बाद हवा की वजह से आग बढ़ने लगी। वहां पर रखे ऑइल से आग और भड़क गई और पूरे ट्रांसफार्मर को इसने अपनी चपेट में ले लिया। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया जो बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी। वहां मौजूद लोगों ने फौरन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि राहत की बात यह है कि इस आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment