भिंड (चक्र डेस्क) - भिंड के गोहद में डांग पहाड़िया इलाके के हरगोविंद पूरा के पास शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. बस और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हुई, वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं. बताया गया है कि बस मध्य प्रदेश के ग्वालियर से उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की ओर जा रही थी.
NH 719 पर हुई दुर्घटना
ग्वालियर से उत्तर प्रदेश के बरेली शहर जा रही बस नेशनल हाईवे-719 पर भिंड-ग्वालियर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सुबह करीब 7 बजे गोहद के डांग पहाड़ इलाके से गुजरने के दौरान बस भिंड से आ रहे कंटेनर से भिड़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कंटेनर मौके पर ही पलट गया, वहीं बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त बताई गई है.
मरने वालों में एक महिला, 6 पुरुष
पूरे हादसे में सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई. भिंड SP मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मरने वालों में एक महिला व 6 पुरुष हैं. वहीं कुल 15 यात्री घायल बताए गए हैं. 4 की हालत नाजुक है जिनका ग्वालियर अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं 4 मृतकों की पहचान हो चुकी है और तीन की पहचान होना बाकी है.
घायलों ने सुनाई आपबीती
अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है, पुलिस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे सुबह बरेली की बस में यूपी के इटावा, हरदोई और बरेली जाने के लिए निकले थे. लेकिन कंटेनर तेज रफ्तार से आया और अनियंत्रित होने के कारण हादसा हो गया. घायलों का कहना है कि डंपर चालक की गलती से हादसा हुआ. ज्यादातर को सिर के पास चोट लगी, डंपर टकराने से शीशे टूटने के कारण उन्हें वहां चोटें आईं.
चार मृतकों की हुई पहचान
गोहद चौराहा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उन्होंने यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया. मृतकों में ग्वालियर के रजत राठौर पुत्र शिवबीर राठौर, साहगड़, सागर की रानी पत्नि भगवान आदिवासी, इटावा निवासी हरेंद्र पुत्र रघुवीर तोमर, हरदोई निवासी हरिओम पुत्र देखराज पटेरिया की पहचान हो सकी. पुलिस अन्य मृतकों की पहचान करने में लगी है.
ग्वालियर जिला अस्पताल में जारी इलाज
गोहद BMO आलोक शर्मा ने बताया कि हादसे के समय करीब 15 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें 4 की हालत नाजुक थी. डीप फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें ग्वालियर भेजा गया, वहीं अन्य को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
कलेक्टर ने घायलों को दी आर्थिक सहायता
हादसे के बाद कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे, उन्होंने हालातों का जायजा लिया और घायलों व मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से गंभीर रूप से घायलों को तत्काल पांच हजार और मामूली घायलों को 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई.
नेशनल हाईवे पर नहीं फोर लेन
नेशनल हाईवे 719 पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, यहां अभी टू-लेन सड़क बनी है. पिछले कई महीनों से इसे फोर-लेन किए जाने की मांग उठती रही है. लेकिन भिंड जिला प्रशासन या शासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा. नतीजा ये हो रहा है कि इस मार्ग पर सैकड़ों लोग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं.
Comments
Post a Comment