रीवा (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में आदिवासियों, दलितों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहले सीधी में आदिवासी पर पेसाब करना का मामला सामने आया है. फिर शहडोल, गुना और ग्वालियर और रीवा से कई मामले सामने आए. अब एक ताजा मामला फिर रीवा से आया है. यहां एक आदिवासी सरपंच पर जानलेवा हमला किया गया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश है. मामला रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत का है. यहां नीवा ग्राम पंचायत के सरपंच पर प्राणघातक हमला हुआ है. बताया गया कि रविवार की रात 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दो युवकों से विवाद हो गया. जिससे आरोपियों न कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार किए. शोर सुन परिवार के लोग दौड़े. ऐसे में जख्मी सरपंच को तुरंत जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे है. वहां प्राथमिक उपचार दिया गया है.
समर्थकों ने किया चक्काजाम
सिर में कुल्हाड़ी के गहरे जख्म को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. रीवा पहुंचने तक सरपंच की हालत गंभीर बनी थी. वहीं आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए हैं. बड़ी वारदात की जानकारी मिलने पर जवा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. इधर सुबह होते ही भारी संख्या में सरपंच के समर्थक जवा थाने पहुंचे है. इसके बाद जवा चौराहे जाम पर जाम लगा लिया है. इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल का कहना है कि प्रहार होने को लेकर परिजनों में आक्रोश है. इस कारण से उन्होंने जाम लगाया हुआ है. ऐसी घटना ना हो इस तरह लगातार काम कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण लंबे समय तक पूरे मामले में एसपी को बुलाने पर अड़े थे.उन्होंने प्रदर्शन कारियों की मांग पर हत्या के प्रयास के आरोपियों को 48 घंटे के भीतर पकड़ने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद सरपंच के समर्थक सड़क से हटे है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था द्रष्टि से जवा के साथ अतरैला, पनवार, डभौरा, जनेह, चाकघाट, सोहागी सहित मनगवां, मऊगंज और सिरमौर अनुभाग का बल पहुंचा है।
Comments
Post a Comment