सिमरोल (राजेश यादव) - कितनी जाने लेकर मानेगी सरकार कब करेगी रोड का सुधारी करण। समझ नहीं आता कि सडक पर गड्ढे या गड्ढे पर सडक। जब से इस हाईवे पर से टोल नाका हटा कर टोल फ्री किया गया तब से इस रोड की हालत बड़ी दयनी होते गई इस रोड का कोन मालिक कहना भी मुश्किल है पहले यह रोड एमपीआरडीसी के अंतर्गत आता था किंतु यह कहा जा रहा है कि अब इस रोड को तो इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे में परिवर्तित हो गया है किंतु इस रोड के मेंटेनेंस कार्य को देखे तो अभी तक कीसी ने नहीं किया है इस रोड के रखरखाव के जवाबदार अपनी मनमानी के चलते ध्यान नही दे पा रहै है आए दिन घटना दुर्घटना इस रोड पर आम बात हो गई है राहगीरों का चलना तो बहुत ही मुश्किल हो गया है सुबह घर से निकलो तो पता नहीं श्याम को वापस व्यवस्थित घर पहुंचते हैं कि नहीं इसका तो भगवान ही मालिक होता है वर्तमान में यह रोड बहुत ही बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है गड्डे बचाने के चक्करो में कई गाड़ियां मोटरसाइकिले कार आपस में टकरा जाती है या तो ट्रकों के सामान टूटना पईये फटना आम बात हो गई हो
इंदौर के निकट सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरू घाट में गड्डो को बचाने में आज दो बस आपस में, भैरव घाट पर टकरा गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दर्जनों लोग घायल हो गए और तीन यात्रीयों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों बसें आमने-सामने से टकराई हैं, जिसके बाद रास्ते में जाम लग गया। स्वस्तिक कंपनी की बस एमपी 12 जीए 9999 खंडवा से इंदौर और प्रभात कंपनी की बस एमपी 10 पी 8111 इंदौर से खंडवा जा रही थी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर रास्ता खाली करा रही है। खबर लिखने तक तीन लोगों की मौत की सूचना थी मौके पर सिमरोल पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया जैसे-तेसे परिजनो के घर सूचना पहुचाई दी गई थी। सवाल यह उठता है कब तक इस मौत का तांडव चलता रहेगा कब तक सरकार गहरी नींद में सोती रहेगी क्या इन जवाबदेही नेताओं की जवाबदारी नहीं है कि इस रोड के रखरखाव को जल्द से जल्द सही किया जाए ताकि आगे कोई ऐसी बड़ी घटना दुर्घटना ना घटे।
Comments
Post a Comment