सोनकच्छ ( रायसिंह सेधव) - सोनकच्छ नगर पीपलरावा के स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण राठौर के ज्येष्ठ पुत्र होटल संचालक गजानंद राठौर, राठौर समाज के नगर अध्यक्ष भैरूलाल राठौड़, गणेश राठौड़, कैलाश राठौड़ के बड़े भ्राता प्रमोद कुमार राठौर, धर्मेंद्र राठौर के पिताजी नगर के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार उमाशंकर राठौर का 66 वर्ष की आयु में हृदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया। राठौर के निधन की खबर लगते ही पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। श्री राठौर भजन गायक कलाकार के साथ-साथ सेवा भावी मिलन सार एंव जनसेवक के रूप में जाने जाते थे। भजन मंडल को श्री राठौर की हमेशा कमी महसूस होती रहेगी आसपास के भजन मंडल ने गमगीन आंखों से श्री राठौर को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वाले में प्रमुख रूप से पीपलरावा के प्रसिद्ध चिकित्सा डॉक्टर प्रदीप कुमार व्यास, डॉ राजकुमार धाकड़, पार्षद बाबूलाल शिंदे, पत्रकार सलीम खान, पार्षद शकीरा खा पठान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, पार्षद राहुल राठौर, पार्षद मोनू भावसार, पार्षद राधे बरेठा, दूले सिंह टांडाउरोद, प्रहलाद गिरी, लकुमड़ी पत्रकार रायसिंह सेंधव, पत्रकार अंबाराम शिंदे, संजय त्रिवेदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक टेलर, प्रहलद धाकड़, किशोर सिंधल, अशोक राठौड़, पूर्व सरपंच रमेश मालवीय, त्रिलोक चांद कुमरावद, पूर्व सरपंच कैलाश पाटोदिया, आदि ने गमगीन आंखों से श्री राठौर को श्रद्धांजलि देते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है की श्री राठौर को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment