बडवाह (निप्र) - आचार्य विद्यासागर जी के देह त्याग की खबर मिलते ही समूचे जैन समाज में शोक व्याप्त है. बड़ी संख्या में समाजजनो ने डोंगरगढ़ पहुंचकर अपने प्रिय आचार्य को अंतिम विदाई दी. राज्य में आधे दिन का शोक राजकीय शोक घोषित किया गया व सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द किये गये. नगर में समाजजनो ने शोक स्वरुप अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. मौन रैली के रूप समाजजन तिलक मार्ग स्थित नेमिनाथ जैन मंदिर से, कँवर कालोनी स्थित पार्श्वनाथ जैन मंदिर पश्चात पुन: नेमिनाथ जैन मंदिर पहुंचकर विनयांजलि प्रकट की. इस दौरान नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. शाम को सभी मंदिरों में विनयांजलि सभा और भक्तामर आराधना पाठ का आयोजन हुआ. बड़ी संख्या में समाजजनो ने शामिल होकर आचार्य श्री को शब्दांजलि समर्पित की और गुरुदेव के उपदेशों को पुनर्स्मरण किया. निमाड़ क्षेत्र से गुरुदेव का गहरा नाता रहा है आचार्य श्री से दीक्षा प्राप्त शिष्यों में सनावद बडवाह क्षेत्र के नाम भी शामिल रहे है. आचार्य वर के स्मृतियों को स्मरण करते हुए कई समाजजनो के नेत्र सजल हुए.
Comments
Post a Comment