किसानों ने फिर भरी हुंकार, पांच दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय के घेराव की चेतावनी
सनावद (सन्मति जैन) - रविवार राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले बस स्टैंड पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसान नेता इंदर बिर्ला ने कहा कि शासन-प्रशासन किसानों को कठपुतली समझती है। किसानों की मांगें उपर तक नहीं भेजी जाती। आवेदन और ज्ञापन लेकर यहीं रख लेते हैं। उन्होंने शासन को आगाह किया कि यदि इस बार किसानों को उनकी फसल का मुआवजा नहीं मिलता है तो किसान आंदोलन पर विवश होंगे। यदि पांच दिनों में मांगें पूरी नहीं हुई तो एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा और नेताओं को काले झंडे दिखाए जाएंगे। उदित नांदिया व आशीष चौधरी ने कहा कि यदि किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो संपूर्ण निमाड़ के किसान मतदान का बहिष्कार करेंगे। विजय चौधरी ने कहा कि वर्ष 2018 में शासन ने फसल खराब होने के एवज में मुआवजा राशि घोषित की थी। मुआवजे की मात्र 25 फीसद राशि किसानों को मिली थी। शेष राशि अभी तक नहीं मिली है। इस वर्ष सोयाबीन, मिर्च व कपास की फसल खराब हो गई है। फसल नुकसानी का जल्दी से जल्दी सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए।
Comments
Post a Comment