सनावद (सन्मति जैन) - जैन पत्रकार महासंघ रजि.का राष्ट्रीय अधिवेशन व साधारण सभा अतिशय क्षेत्र स्वस्ति धाम जहाजपुर राजस्थान में संपन्न हुआ । आर्यिका रत्न श्री स्वस्ति भूषण माताजी के सानिध्य में सनावद नगर के युवा लेखक , पत्रकार एवं सामाजिक पत्र-पत्रिकाओं के मानद संपादक राजेंद्र जैन महावीर को जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया व राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने इस आशय की घोषणा राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर करते हुए श्री जैन की सेवाओं व चिंतन पूर्ण लेखों को समाज के लिए स्तुत्य बताया व कहा कि आपके द्वारा सामाजिक जागृति व शैक्षिक विकास के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं वे उल्लेखनीय है। श्री जैन ने युवाओं को धर्म से कैसे जोड़े विषय पर अपना व्याख्यान भी दिया जिसके प्रसारण पारस चैनल पर किया गया। कमेटी द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। जैन जगत के सबसे बड़े आयोजन श्रवणबेलगोला महा मस्तकाभिषेक में मंच संचालन व मंगल कलश बुलेटिन का संपादन भी श्री जैन द्वारा किया गया है । मूल रूप से शिक्षक श्री जैन शैक्षिक उन्नयन हेतु मध्यप्रदेश की विधानसभा में अपने सुझाव प्रस्तुत कर चुके है ।शासकीय हाई स्कूल बासवा में आपके द्वारा अनेक नवाचार किये गए हैं ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment