बड़वाह (ऋतेश दुबे) - आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दिनांक 13 मई को खण्डवा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओ को मतदान करने हेतु जागरूक करने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी खरगोन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत महिला एंव बाल विकास विभाग बडवाह, शिक्षा विभाग, जनपद पंचायत विभाग एवम नगर पालिका द्वारा बुधवार को विशाल मतदाता जागरूक अभियान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत मंडी परिसर में विशाल मानव श्रंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी अनिल जैन ने आम नागरिको को बिना किसी लालच के निष्पक्ष एंव निडर भाव से मतदान करने का शिक्षाप्रद संदेश भी दिया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित निर्वाचन कार्य के जिला प्रशिक्षक सतविंदर सिंह भाटिया द्वारा उपस्थित शासकीय अधिकारी कर्मचारीयो एंव नागरिको को संबोधित कर निष्पक्ष एंव निडर होकर योग्य उम्मीद्वार के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया एव अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
आगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा मंडी परिसर से नगर पालिका परिसर तक रैली भी निकाली गई, परिसर में बी ई ओ डी एस पिपलोदे, सीएमओ कुलदीप किंशुक, सी ई ओ कंचन डोंगरे,डॉक्टर परेश विजयवर्गीय ने भी उपस्थित कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु संबोधन के द्वारा प्रेरित किया, नगर पालिका व्दारा सभी के लिये शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई । । कार्यक्रम में वीर चौहान, मोनू वर्मा, महेंद्र लाेठ आदि उपस्थित रहे। पर्यवेक्षक श्रीमती सुशीला खलको, श्रीमती चंद्र किरण सिटोले, श्रीमती ममता राठौर, श्रीमती अनीता बिरला, सुश्री रेखा वर्मा कुमारी वंदना सिटोले, गोपाल कुशवाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सतविंदर सिंह भाटिया द्वारा सभी को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।
Comments
Post a Comment