Skip to main content

भाजपा नेता ने की तहसीलदार कौ जिंदा जलाने की कोशिश, टीम ने थाने जाकर जान बचायी

पचोर कस्बे के शिवालय रोड पर नई सड़क बनायी जा रही है. प्रशासन अतिक्रमण हटा रहा है. भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत ने अपने घर के बाहर सरकारी जमीन पर र पेड़ पौधे लगा रखे थे. जैसे ही टीम ने उसका अतिक्रमण हटाना शुरू किया उसने टीम पर पेट्रोल झिड़क दिया. वो आग लगा पाता उससे पहले ही सरकारी अमले ने थाने में शरण लेकर अपनी जान बचायी.

राजगढ़ (निप्र) - राजगढ़ में बीजेपी के एक नेता ने तहसीलदार और उनकी टीम पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. ये टीम पचोर कस्बे में अतिक्रमण हटाने गई थी. उस प्रशासनिक  टीम पर भाजपा नेता ने पेट्रोल छिड़का दिया. भाजपा नेता माचिस लगा पाता उससे पहले ही पेट्रोल में भीगे सरकारी अमले ने जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी और थाने में शरण ली. 

अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ BJP नेता की गुंडाई

ये घटना पचोर कस्बे के शिवालय रोड की है. यहां नई सड़क बनायी जा रही है. इस लिए प्रशासन रास्ते में आने वाले सारे अतिक्रमण हटा रहा है. भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत का घर इसी रास्ते पर है. राजपूत ने अपने घर के बाहर सरकारी जमीन पर तार लगाकर पेड़ पौधे लगा रखे थे. सोमवार की दोपहर तीन बजे के करीब तहसीलदार राजेश सोरते, पचोर नगर पालिका CMO पवन मिश्रा सरकारी अमले के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. अतिक्रमण हटाने के दौरान BJP नेता भगवान सिंह अमले से भिड़ गया. JCB के ड्राइवर को धमकाते हुए अतिक्रमण हटाने के काम को रोक दिया. तहसीलदार ने उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन BJP नेता भगवान सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

पेट्रोल छिड़क कर माचिस मांगी..

भगवान सिंह पेट्रोल से भरी बोतल ले आया और तहसीलदार सहित सरकारी अमले पर पेट्रोल डाल दिया. इसके बाद गाली गलौच करते हुए अपने सहयोगियों से माचिस मांगने लगा. मौके की नजाकत देखते हुए सरकारी अमला उल्टे पैर भागा और अपनी जान बचायी.

तीन लोगों पर FIR दर्ज
घटना की खबर लगते ही राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा ने अधिकारियों से बात की और पचोर थाना प्रभारी को आरोपियों के खिलाफ FIR करने के निर्देश दिए. थाने पहुंचे पचोर तहसीलदार राजेश सरोते ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे. इससे नाराज भगवान सिंह और उसके साथी इतने गुस्से में आ गए कि सरकारी अमले पर पेट्रोल उंडेल दिया. तहसीलदार की शिकायत पर पचोर थाना में आरोपी भाजपा नेता  भगवान सिंह राजपूत उसके भाई जगदीश और दशरथ सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पचोर थाने में तीनों आरोपियों पर IPC की धारा 294, 353, 285, 506 , 34 के तहत शासकीय कार्य मे बाधा, सरकारी टीम पर हमला करना और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है. SP प्रदीप शर्मा का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Comments

Popular posts from this blog

लगातार ठिकाना बदल रहा आरोपी, मुंबई क्राईम ब्रांच की उज्जैन और ओंकारेश्वर में ताबड़तोड़ छापेमारी

उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...

हनुवंतिया रिसॉर्ट में रुके दंपती के जलाशय में मिले शव, जांच जारी

खंडवा (ब्यूरो) - पुनासा ब्लॉक स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले पर्यटन स्थल हनुमंतिया में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सोमवार को पानी पर तैरते हुए दो शव नजर आए, जिसे देख मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूंदी थाना पुलिस सहित बीड चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।  हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैन...

एमपी कांग्रेस में घमासान : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी है। अब इसके दायरे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय पर बड़ा आरोप लगाया और इसको लेकर एक पत्र भी लिखा। देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि उस समय तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन इस अपमान के जवाब में मैंने एक पत्र लिखा और उसे दिग्विजय सिंह की जेब में रख दिया।   देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि आपने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा था कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जीतो। मैं बताना चाहता हूं कि आप के उम्मीदवार अक्षय बम जो 3 महीने पहले सक्रिय थे, अब बीजेपी में हैं। राजा मंधवानी, पार्षद अर्चना राठौड़ भी भाजपा में शामिल हुए लेकिन मैं भाजपा के खिलाफ लगातार आंदोलन करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।  दरअसल दशहरे पर इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान देवेन्द्र यादव भी उनसे मिलने पहुंचे।...