देवास (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी बीच देवास जिले के सतवास नगर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बड़ौदामाफी के अंतर्गत पुनर्वास स्थल पर बेशकीमती चरनोई भूमि पर लगातार भू माफिया अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण कर रहे हैं। जानकारी अनुसार, शासकीय वेयर हाउस के आसपास लगभग 40 से 50 एकड़ क्षेत्रफल में फैले चरनोई भूमि पर अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है। जबकि यह भूमि शासन द्वारा पशुओं को चराने व शासकीय सामुदायिक भवन के लिए उपलब्ध कराई थी, किंतु अब राजस्व विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते यहा भू माफियाओं द्वारा पहले छोटी-छोटी टापरी बनाकर अतिक्रमण किया गया, फिर टापरी का स्वरूप बड़ा किया जाता है। कुछ माह बाद पक्के मकान बनना शुरु हो जाते हैं। ऐसे एक-दो नहीं कई मकानों का निर्माण इस स्थान पर हो चुका है। शासकीय रिकार्ड में वेयर हाउस के आसपास 15.600 हेक्टेयर भूमि है। शासकीय तहसील कार्यालय के शासकीय रिकार्ड पर गौर करें तो ग्राम बड़ौदामाफी के पटवारी हल्का नं. 35 की भूमि सर्वे नं. 188/4 पर 15.600 हेक्टेयर भूमि चरनोई या शासकीय भवनों के निर्माण के लिए आरक्षित है। बावजूद इसके यहां पर भू माफियाओं द्वारा बेरोकटोक अतिक्रमण कर पक्के मकान बनाए जा रहे है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment