कन्नौद ग्राम पंचायत चुनाव की शासन व्दारा घोषणा के साथ अब क्षैत्र में राजनीति गरमानै लग गई है । दोनो प्रमुख दलों में इसको लेकर अच्छी खासी हलचल बढ़ गई है । घरों में दुबके नेता अब सडक पर अपनी अपनी पार्टी का दुपट्टा डाल प्रमुख नेताओं को सलामी देने निकल पड़े हैं । जो सरपंच इस बार जीते थे वह भी डबल आस लगाकर बैठै है जिसमें वह सरपंच ज्यादा है जिन्होने खूब खीर पूरी का मजा लिया कारण में ये खास लोग विधायक के करीब माने जाते थे इनको विधायक नीधि का भरपूर लाभ मिला खास बात यह है की कइ योजना का काम कागज में दिखाई दे रहा है पर सड़क पर आम जनता को मालुम ही नहीं है कि उनकी पंचायत मैं अमुक काम के लिए लाखों रूपया आया था । याने रेकार्ड्स मैं सब कुछ ओ के है । इस तरह कइ सरपंच मालोमाल बन गये है और अव भी धनवल पर चुनाव मै थाल ठोकने के लिए नेताजी के आसपास घूमने लगे हैं । देखना यह है कि नेताजी इनको क्या फिर मौका देते हैं या नहीं समय का इंतजार है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment