एमआरटीबी अस्पताल कोविड अस्पताल घोषित, सभी मरीजों को एमआरटीबी शिफ्ट किया
इंदौर। इंदौर शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, रविवार को भेजे गए 70 सैंपल में 8 पॉजिटिव निकले हैं। 8 पॉजिटिव मरीजों में 7 इंदौर के और एक उज्जैन का मरीज शामिल है। आज मिले आठ मरीजों में एक बॉम्बे हॉस्पिटल, 6 मरीज एमआरटीबी अस्पताल और एक माधव नगर अस्पताल उज्जैन में भर्ती है। इनमें से तीन मरीजों की ही कांटेक्ट हिस्ट्री मिली है, बाकी किसी भी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल पाई है। पॉजिटिव मरीजों में एक अहिल्या पलटन, एक आजाद नगर, एक रवि नगर, एक नार्थ हाथीपाला, एक एमआर 9 रोड पर स्थित सांईराम कॉलोनी से 3 मरीज मिले हैं। अब तक मिले 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में उज्जैन के 5 मरीज और इंदौर के 27 मरीज शामिल हैं। पॉजिटिव मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग से कॉन्टेक्ट्स के सैंपल की अधिकता का समयबद्ध प्रबंधन हेतु आज 40 सैंपल को एम्स भोपाल की लैब में जांच हेतु भेजे गए थे। रविवार को एमआरटीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया हैं जिसमे सिर्फ पॉजिटिव मरीज़ों को भर्ती किया जाएगा। शहर के निजी अस्पतालों में से सभी मरीजों को एमआरटीबी शिफ्ट किया गया है। ऐसे सभी मरीज जिन्हें गंभीर श्वास से संबंधित बीमारी है लेकिन जो कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं, ऐसे मरीज़ों को चेस्ट वार्ड ब्लॉक में रखा जाएगा। सर्दी-खांसी की ओपीडी को एमवाय अस्पताल की नई ओपीडी ब्लॉक के भूतल पर संचालित किया गया है। एमआरटीबी अस्पताल मे निजी अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों में से 9 मरीजों को शिफ्ट किया जा चुका है। जिसमें बॉम्बे अस्पताल से 3 मरीज़, सीएचएल, अस्पताल 3, अरिहंत अस्पताल 2, सुयश अस्पताल 1 को शिफ्ट किया गया। बॉम्बे अस्पताल में भर्ती एक पॉजिटिव मरीज के वेंटिलेटर पर होने से उस मरीज को शिफ्ट नहीं किया गया।
मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना से 4 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। तीन दिन पहले उज्जैन के माधवनगर अस्पताल में जिस मरीज की मौत हुई थी, आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं इंदौर में एक और मरीज ने दम तोड़ दिया। शहर में कोरोना के 7 नए मरीज मिलने से प्रशासन और सख्त हो गया है। इंदौर में टोटल लॉकडाउन के बीच कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि मंगलवार से सुबह 6 से 9 बजे तक दूध बांटा जा सकता है। फेरीवाले भी घर पहुंच सेवा देंगे। दुकान वाले अपनी दुकानों के दरवाजे बंद रखेंगे और टंकी बाहर रखकर शारीरिक दूरी का ध्यान रख दूध देंगे।इस दौरान मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से डरें नहीं क्योकि 65 प्रतिशत पेशेंट को पता ही नहीं चलता । वे घर में रहकर ठीक भी हो जाते हैं । 10 से 15 प्रतिशत कुछ सावधानी रखकर और अस्पताल में रहकर ठीक हो जाते हैं। कोरोना वायरस के चलते 17 अप्रैल से शुरू होने वाली पंचकोशी यात्रा स्थगित। हर साल पंचकोशी यात्रा में लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं।
Comments
Post a Comment