कांटाफोड़ - कोरोना को हराने के लिये ओर जन जन जागृति के सन्देश को लेकर स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी एव कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंच रोजाना रहे हैं। जिलाधीश महोदय देवास डॉ श्रीकान्त पाण्डेय के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ अधिकारी देवास डॉ आर के सक्सेना , जिला स्वास्थ अधिकारी देवास डॉ एस एस मालवीय एव ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कन्नौद डॉ विवेक अहिरवार निर्देशानुसार, कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ महकमा पूरी तरहा से सक्रिय हे अधिकारयों से लेकर जमीनी कार्यकर्ता अपनी कमर कस ली हे आम जन तक बचाव सम्बन्धी जागरूकता सन्देश पहुचाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हे शहरी क्षेत्रो में नगर पंचायत एव ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायतो के सहयोग से आम जन तक कोरोना से बचाव सन्देश दे रहे है। इसी श्रंखला मे सेक्टर काँटाफोड़ के सेक्टर डॉक्टर डॉ राजिव त्रिपाठी अपनी पूरी टीम के साथ रोजाना ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं।
रविवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बेडगॉव किर्ती शेर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर गोदना सुश्री कल्पना पाटिल ओर अपने अधीनस्थ अमले को लेकर ग्राम कानडा , गोदना ,सिंगोडी , बेरागड़ा , उपस्वास्थ केन्द्र बेडगाँव अंतर्गत आबादी , सिंगलादेह , पहुचे बाहरी प्रदेशो बाहरी जिलो से आये हुए लोगो की जाँच की ओर डॉ त्रिपाठी ने बताया की कोरोना से डरने की जरूरत नही आप बस सावधानी रखे ओर स्वय की सुरक्षा ही इसका एक मात्र उपाय हे ओर परामर्श दिया की आप मास्क का प्रयोग करे , सर्दी खाँसी बुख़ार होने पर तुरंत अपने पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाएं। अपने हाथो को बार बार धोवे स्वछता का विशेष ध्यान रखे और अपील की आप अपने घरो पर रहे भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाए ना भीड़ भाड़ करे। अफवाह पर ध्यान ना दे ग्राम पँचायत सचिव बेरागडा हरिप्रसाद जाट, ओर सहायक सचिव विजय भुसारिया को निर्देशित किया की आप आशा कार्यकर्ता के सहयोग से बाहर से आने वाले लोगो की प्रतिदिन सूचि बनाये और ए एन एम को दे ग्राम में मेगा माइक के माध्यम से जन जागरूकता सन्देश आम जन तक दे। डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि हर पि एच सी पर आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हे ओर अपील की बस आप अपने घरो मे रहे , हारेगा कोरोना जीतेगा भारत हम आपके लिये ड्यूटी पर हे। उनके साथ ए एन एम उपस्वास्थ केंद्र बेड़गाव हेमलता घावरी , उपस्वास्थ केन्द्र गोदना ए एन एम रेखा सोलँकी एम पी एच डब्ल्यू सितारा सोलँकी कोरोना टीम सदस्य दिनेश जाट रहमान कुरेशी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment