कमलापुर - जहां पूरे देश में कोरोना को लेकर चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है । बार-बार प्रशासन की तरफ से सावधान रहने की पहल की जा रही है। वही कमलापुर में किराना व्यापारी व सब्जी व्यापारी अपनी मनमानी कर रहे हैं माली समाज ने बंद के बावजूद अपनी-अपनी दुकानें लगाई उन्होंने प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी शाम को 5:30 बजे एक-एक करके दुकाने लगती गई और कमलापुर का शिक्षित वर्ग इनको देखता रहा प्रशासनिक अधिकारी भी कोई झांकने नहीं आया कि कमलापुर में क्या हो रहा है। पुलिस द्वारा बार-बार सबको अवगत करवाया जा रहा है कि आप लोग अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि आपको जो समय तय किया गया है उसी समय पर आप अपनी दुकानों को खोलें।मगर इन लोगों की समझ से परे था और इन लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए लोगों की जान की परवाह ना करते हुए अपनी दुकानें लगाई लगातार इनको समझाने के बावजूद यहां के किराना व्यापारी व सब्जी बेचने वाले इन चीजों को नजरअंदाज कर रहे हैं । समाजसेवी लालू सेठ व कालू गुर्जर ने कहां है कि अगर यह लोग दोबारा ऐसा करेंगे तो हम लोग इनके खिलाफ शिकायत करेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन शक्ति से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें या उनको दंडित करें इसमें पूरा नगर कमलापुर पुलिस प्रशासन के साथ है।
Comments
Post a Comment