औषधियों के हवन से वायरस को नष्ट करने का प्रयास
कन्नौद - कोरोना वायरस को नष्ट करने व देव संस्कृति विस्तार के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुन्ज हरिद्वार के आव्हान पर सम्पूर्ण भारत वर्ष के साथ 123 देशों में गायत्री परिजनों के प्रयास से विश्व कल्याणार्थ 31 मई रविवार को लाखों घरों में एक साथ गायत्री यज्ञ सम्पन्न होगा. गायत्री परिवार के द्वारा निर्मित औषधि युक्त हवन सामग्री से कोरोना वायरस को नष्ट करने हेतु आहुतियां प्रदान की जायेगी. इसी परिप्रेक्ष्य में गायत्री शक्तिपीठ कन्नौद के परिजनों के प्रयास से अनेक घरों में श्रद्धा, विश्वास के साथ गृहे- गृहे यज्ञ कर कोरोना वायरस को नष्ट करने का आध्यात्मिक प्रयोग किया जायेगा. गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख राजेन्द्र शर्मा, हरिप्रसाद पाण्डेय ने प्रत्येक नागरिक से इस अभियान में सहभागिता की अपील की है.
Comments
Post a Comment