हरदा - जिले की हरदा विधानसभा की खिरकिया तहसील में कई समय से आम नागरिकों की मांग को मंजूरी मिली जिसमे मुख्यतः खेल का मैदान हेतु स्टेडियम निर्माण व यात्रियों को सुविधाजनक बस स्टैंड बनेगा मगर खिरकिया की सालो पुरानी सबसे एक मुख्य मांग कालेज निर्माण पर कोई फैसला नही हुआ। हरदा जिले के खिरकिया में स्टेडियम और नवीन बस स्टैंड का निर्माण होगा। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि खिरकिया नगर परिषद के आधा दर्जन से अधिक विकास के प्रस्ताव पर उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे खिरकिया के चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा स्टेडियम निर्माण से खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सकेगी और उन्हें अपने खेल को निखारने और कौशल उन्नयन में सहायता मिल सकेगी। बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने से खिलाड़ी हरदा का नाम देश और प्रदेश में रोशन कर सकेंगे। इसी प्रकार नवीन बस स्टैंड के निर्माण से क्षेत्रवासियों को निश्चित इसका लाभ प्राप्त होगा । मन्त्री कमल पटेल ने खिरकिया मुख्य नगर परिषद अधिकारी आत्माराम सांवरे को प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण, सड़क निर्माण, हाट बाजार निर्माण और नवीन बस स्टैंड निर्माण के कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश भी दिये हैं।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment