22 जुलाई से गाँवो में ड्रोन से होगा हवाई सर्वे ! अवैध कब्ज़े करने वाले पर चलेगा चाबुक ! हो सकते है बेदखल
हरदा - हरदा जिले में अब गाँवो का हवाई सर्वे शुरू होगा 22 जुलाई से जो अलग अलग चरण में पूर्ण होगा गांवों की आबादी भूमि का सर्वे बुधवार से शुरू होगा। ड्रोन से होने वाले सर्वे के पहले चरण में हरदा, हंडिया व टिमरनी ब्लाक के 11 गांवों में सर्वे किया जाएगा अभियान में आरआई, पटवारी सीमांकन कर चिन्हित करेंगे अंतरसमा,देवतालाब,कोलवा, गांव कला में चूना लाइन डाली जाएगी। अगले दिन बुधवार को अबगांव खुर्द, खिड़की, मझली, नाहडिया में लाइन डाली जाएगी 23 जुलाई को झाड़पा,उड़ा, पिड़गाव गांव में चूना लाइन डाली जाएगी। राजस्व गांवों की सूची में से उड़ा नगरीय क्षेत्र में सर्वे शामिल हो चुका है। इस वजह ने से उड़ा की जानकारी अलग से जुटाई जाएगी। ड्रोन से में आबादी के सर्वे की कार्रवाई के लिए चयनित गांवों में पटवारियों का दल गठित कर दिया है। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले व पट्टा सहित गांव की आबादी भूमि का रिकार्ड तैयार होगा। आरआई, पटवारी सीमांकन कर आबादी भूमि चिन्हित करेंगे। वही मौसम अनुकूल नहोने पर समय आगे भी बढ़ाया जा सकता है ।
🔹 ड्रोन मैपिंग में सालो से अवैध कब्जे करने वालो की हो सकती है पहचान...
ड्रोन से एक निश्चित पैमाईश की जा सकेगी जिस से निकट भविष्य में डी मैपिंग व्यू भी देखा जा सकेगा एव ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध रूप से जितने भी कब्जे किए गए हैं उन्हें बेदखल कर सरकारी जमीन को खाली भी कराया जा सकता। वहीं पात्रों में खुशी की लहर है कि उन्हें जल्द ही मालिकाना हक मिलेगा और अपने घर में परिवार संग रहेंगे। ड्रोन सर्वे से जहां आबादी क्षेत्र को लेकर दो पक्षों में विवाद होता है उससे बड़ी निजात मिलेगी, मालिकाना हक भी मिल जाएगा। हालाँकि ये सब निकट भविष्य में शासकीय नियमानुसार होगा
Comments
Post a Comment