देपालपुर - राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव संजय सेन ने कहा कि जिले के चार हजार शिक्षक करीब तीन माह से वेतन को मोहताज है। लेकिन शिक्षा विभाग कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नही है। इससे नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षको मे असन्तोष व्याप्त है। वेतन भुगतान को लेकर कई बार वरिष्ठ अधिकारीयो का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है फिर भी वेतन भुगतान की कोई व्यवस्था नही बन पा रही है। नवीन संवर्ग के शिक्षको को मई जून और जुलाई माह से वेतन नही मिला है। कोविड 19 की विकट परिस्थिति मे वेतन भुगतान नही होने से शिक्षको को आर्थिक परेशानीयों का सामना करना पढ़ रहा है। 3 माह से वेतन नही होने के कारण शिक्षको को बैंक लोन पर पेनल्टी लग रही है। बैंकों में शिक्षक डिफाल्टर साबित हो रहे है। वेतन में देरी की मुख्य वजह नवीन संवर्ग के शिक्षको को मई पेड़ जून से ट्रेजरी एम्प्लाई कोड जारी कर शासन के रेग्युलर हेड से वेतन देने की व्यवस्था बताया जा रहा था। लेकिन उक्त कार्य पूर्ण हुए लगभग एक माह बीत चुका है। बावजूद इसके वेतन नही हुआ। वरिष्ठ कार्यालयो से सम्पर्क करने पर बताया जा रहा है की बजट आवंटन नही होने से वेतन नही हो पा रहा है। राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बन्टी बैरागी जिला सचिव रवि वर्मा तहसील अध्यक्ष रज्जू यादव मदनसिंह भाटी भारतसिंह नागर अविनेश शर्मा भारतसिंह पंवार ने राज्य शासन से शीघ्र आवंटन जारी कर वेतन देने की मांग की।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment