जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न
खरगोन - स्वामी विवेकानंद सभागृह में शुक्रवार के स्थान पर शनिवार को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड उपस्थित रहे और उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब बाहर से खरगोन आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिन कोरेनटाईन का पालन आवश्यक रूप से करना होगा। बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए खरगोन आने वाले प्रत्येक मार्ग पर एक-एक दल तैनात रहेगा। दल की जिम्मेदारी यह होगी कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का नाम, पता व मोबाईल नंबर प्राप्त कर संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमांडर को सौंपेगा। इसके अलावा कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि होम कोरेनटाईन और कंटेनमेंट एरिया पर सख्ती से नजर रखते हुए बाहर आने वाले व्यक्तियों पर फौजदारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। लोगों को मिली छूट से अत्यधिक फायदा उठाया है और आज हालात के साथ समझौता नहीं कर सकते। खरगोन में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती करना आवश्यक हो गया है। साथ ही फीवर क्लिनिक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सैंपलिंग करने के पश्चात दो दिन के लिए आईसोलेट में रहना होगा। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, डॉ. अजय जैन, डॉ. जेसी पालीवाल, निशांत महाजन, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद अमित महाजन, शैलेष महाजन व अन्य व्यक्ति शामिल रहे।
कंटेनमेंट एरिया में होगी सख्ती, स्वास्थ्य के साथ समझौता नहीं
कलेक्टर श्री डाड ने जिले के समस्त इंसिडेंट कमांडरों को निर्देश दिए कि कंटेनमेंट एरिया में अब किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। हम स्वस्थ्य लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। कुछ लोगों पर सख्ती करना पड़े, तो जरूर करेंगे। यहां तक कि फौजदारी का मामला भी कायम करें, लेकिन इस संक्रमण को बढ़ने से हर हाल में रोकना ही हमारा लक्ष्य है। इसके अलावा जो लोग होम कोरेनटाईन में रखे गए है। यदि वे बाहर दिखाई दिए, तो उन पर फौजदारी का प्रकरण बनाया जाए। कलेक्टर श्री डाड ने एएसपी श्री जितेंद्र पंवार को निर्देश दिए कि रात्रि 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक सख्ती से कर्फ्यू का पालन कराया जाए तथा खरगोन आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखने के लिए पुलिस जवानों के साथ राजस्व, स्वास्थ्य, जिला पंचायत के अमले की टीमों का गठन करें, जिनकों खरगोन को आने वाले मार्गों पर लगाया जाएगा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment